YouTube subscriber hide kaise kare or how to hide subscribers on youtube in hindi in 5 easy steps .

Rate this post

YouTube subscriber hide kaise kare-क्या आपका एक new youtube chanel है, जिस पर अभी बहुत कम subscribers  है, और आप चाहते हैं कि लोगों को आपके चैनल के सब्सक्राइब ना दिखे इसलिए आप अपने YouTube subscribers hide करना चाहते हैं मगर आपको पता नहीं कि YouTube subscriber hide kaise kare तो यह लेख आपके लिए बहुत ही अधिक लाभदायक है क्योंकि यहां  पर मैं आपको YouTube subscriber hide kaise kare के बारे में बताऊंगा।

दोस्तों जब कोई भी new youtube chanel पर लोग गलती से या फिर किसी भी कारणवश पहुंचते हैं और जब उन्हें पता चलता है कि इस चैनल का सब्सक्राइबर  बहुत कम है तो लोग अच्छी वीडियो को भी खराब समझने लगते हैं उनके दिमाग में लगता है यह भी नया है इसको क्या पता होगा इसलिए हमें या फिर जितने भी new youtubers है उन्हें अपने  YouTube subscribers hide कर देना चाहिए।

YouTube subscriber hide kaise kare
YouTube subscriber hide kaise kare

इसे लोगों को पता ही नहीं चलता कि आपका चैनल नया है या पुराना उसके बाद लोग आपकी वीडियो क्वालिटी से आपको याद करते हैं अगर आपका वीडियो पसंद आएगा तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे इसकी आशंका बहुत अधिक बढ़ जाती है |

YouTube subscriber hide kaise kare or how to hide subscribers on youtube in hindi.

YouTube subscriber hide करने के बहुत ही आसान तरीके इसके लिए मैं आपको बहुत ही आसान step-py-step एक तरीका बताऊंगा आपको बस हमारे तरीके को फॉलो करना है जिससे कि आपको पता चल जाएगा कि YouTube subscriber hide कैसे कर सकते हैं|

एवं मैं आपको यह भी बता दूंगा इस आर्टिकल में आप अगर अपने चैनल पर सब्सक्राइबर को हाइट करते हैं तो इससे आपके चैनल को क्या फायदा पहुंचेगा ताकि आपको भी पता चले कि सब्सक्राइबर हाइड करने से आपके चैनल को फायदा होगा या नुकसान होगा.

अभी आपको यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे चैनल मिल जाएंगे जो कि YouTube subscriber hide करके रखें और आप एक बात को अवश्य नोटिस करिएगा जितने भी चैनल है जो कि YouTube subscriber hide करके रखे हैं उनका चैनल ज्यादा पुराना नहीं होगा क्योंकि ज्यादातर नए लोग या फिर new youtubers अपने चैनल पर YouTube subscriber hide करके रखते हैं.

also read 

youtube  से पैसा कैसे कमाए ,आसान तरीका। 

youtube से mp 3 song डाउनलोड कैसे करे.

YouTube subscriber hide kaise kare (युटुब सब्सक्राइबर्स हाइड करने का तरीका)

अब मैं आपको निम्नलिखित रुप से बिल्कुल आसान step-by-step YouTube subscriber hide करने का तरीका बताऊंगा आपको बस हमारे तरीके को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है जिससे कि आप अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को हाइड कर सके ताकि लोगों को आपके चैनल पर कितने सब्सक्राइबर है वह ना दिखे

Step 1. ब्राउज़र में यूट्यूब स्टूडियो ओपन करें.

सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और वहां पर यूट्यूब स्टूडियो सर्च करके अपने यूट्यूब स्टूडियो को ओपन करना है

अगर आप लैपटॉप में है तो ठीक है नहीं तो अगर आप मोबाइल फोन में ओपन कर रहे हैं तो उसे डेक्सटॉप मोड में कर ले इससे चीजें आसान हो जाएगी.

Step 2. नीचे सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें.

YouTube subscriber hide kaise kare

जैसे ही यूट्यूब स्टूडियो में आप जाएंगे आपको वहां पर बिल्कुल नीचे में राइट साइड सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है.

Step 3. चैनल के ऑप्शन पर क्लिक करें.

YouTube subscriber hide kaise kare

जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको उसमें से चैनल के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Step 4. एडवांस सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें.

YouTube subscriber hide kaise kare

जैसी आप चैनल पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने 5 ऑप्शन दिखाई देंगे उन में से आपको एडवांस सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step 5. Subscriber काउंटो के नीचे tick √ को untick  करें.

YouTube subscriber hide kaise kare

वहां पर आपको एक सब्सक्राइबर काउंट का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसके नीचे लिखा होगा show no. of  subscriber और वहा tick लगा होगा  आपको उसको untick  कर देना है इमेज में आप देख सकते हैं|

step 6. save के option पर click  करे.

YouTube subscriber hide kaise kare

दोस्तों अब आपको बस save के option पर क्लिक कर देना है,

तो दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को हाइड कर सकते हैं अब मुझे पूरा आशा है कि अब आपको पता चल गया होगा कि YouTube subscriber hide कैसे किया जाता है ।

YouTube subscriber hide करने के फायदे.

दोस्तों अब आपको यह भी डाल लेना चाहिए अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर से सब्सक्राइबर को हाइड करते हैं तो उससे आपको फायदा मिलेगा या नुकसान होगा मेरी जान तक मानना है आपको फायदे होने के चांस बहुत अधिक ही बढ़ जाते हैं और जहां तक मुझे लगता है एवं एक्सपीरियंस किया है मैंने मुझे मेरे युटुब चैनल पर सब्सक्राइब और हाइट करने के बाद अच्छा खासा ग्रोथ दिखाई दिया है.

अब मैं आपको बता देता हूं कि अगर आप YouTube subscriber hide करते हैं तो आपको क्या फायदे होंगे.

  • लोग आपकी वीडियो क्वालिटी को देखेंगे चैनल को नहीं.
  • लोग आपको इस चैनल को सब्सक्राइब जल्दी करेंगे.
  • अगर आपकी वीडियो क्वालिटी अच्छी होगी तो लोग आपके चैनल को अच्छा रिस्पांस देंगे
  • आपका नया चैनल भी प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल दिखाई देगा

Confusion-

दोस्तों मुझे पूरा आता है कि आपको हमारा यह आर्टिकल YouTube subscriber hide kaise kare पसंद आया होगा तो आप हमारे इस लेख को अपने जितने भी यूट्यूब से संबंधित मित्र है उनसे जरूर शेयर करें ताकि उन्हें इस प्रकार की जानकारी प्राप्त हो और वह भी इस प्रकार की जानकारियों का लुफ्त उठा सकें.

अगर हमारे इस लेख में आपको समझने में कहीं भी कोई भी दिक्कत आई हो तो आप हमें जरूर बताएं हम आपकी दिक्कत को खत्म करने की सारी प्रयास करेंगे.

 

Leave a Comment