आज हम बात करने वाले हैं दुनिया का सबसे बड़ा Video streaming platform YouTube के बारे में यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग वीडियो शेयर करने वाला एवं देखने वाला प्लेटफार्म यूट्यूब पूरी दुनिया में राज कर रहा है, आज मैं आपको उसी युटुब के मालिक के बारे में बताऊंगा कि आखिरकार YouTube का मालिक कौन है और YouTube कितने पैसे कमाता है?

इसलिए मैं आपको यहां पर बहुत प्रकार के YouTube से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दूंगा जिनमें से प्रमुख है कि यूट्यूब का मालिक कौन है यूट्यूब किस देश का है यूट्यूब कितने पैसे कमाता है अभी YouTube का मालिक कौन है, YouTubeकी शुरुआत किसने की, YouTube की शुरुआत कैसे हुई ,और भी इसी प्रकार की प्रमुख एवं महत्वपूर्ण जानकारियां इस लेख में आपको मिलेगी.
दोस्तों यूट्यूब को तीन दोस्तों ने मिलकर साल 2005 में बनाया था जो कि शुरुआत में ही मालिक है बाद में इसे गूगल ने खरीद लिया था उसके बाद अभी वर्तमान में गूगल कंपनी के मालिक, YouTube का भी मालिक है परंतु यूट्यूब पब्लिक प्रॉपर्टी भी बन चुकी है क्योंकि पब्लिक फंडिंग भी लेती है परंतु अधिक शेयर गूगल के होने के पास गूगल ही YouTube का मालिक है.
YouTube का मालिक कौन है?
YouTube की शुरुआत साल 2005 में तीन दोस्तों के द्वारा किया गया था जो कि प्रारंभिक में उसके मालिक भी थे,और वे तीनों Paypal कंपनी के कर्मचारी भी थे जिनका नाम चाड हर्ले (Chad Hurley), स्टीव चैन (Steve Chen) एवं जावेद करीम (Jawed Karim) था इन तीनों ने ही मिलकर यूट्यूब को बनाया था और शुरुआत में यह तीनों लोग ही YouTube कंपनी के मालिक थे.
फिर साल 2006 में गूगल ने $1.6 बिलियन डॉलर मैं युटुब को Paypal के इन तीनों कर्मचारियों से खरीद लिया उसके बाद फिर गूगल ने यूट्यूब को बुलंदियों पर पहुंचा दिया जिसे आप अभी देखी रहे हैं क्योंकि आज दुनिया के लगभग-लगभग 80% से भी अधिक मोबाइल फोन में यूट्यूब पहले से इंस्टॉल मिलता है,
वैसे मैं आपको बता दूं साल 2008 से पहले यूट्यूब अमेरिका के द्वारा बनाया गया था एवं अमेरिका में चलती थी उसके बाद YouTube के मालिक ने YouTube को अलग-अलग देशों में लांच करना शुरू कर दिया और साल 2008 में ही भारत में भी पहली बार यूट्यूब को लांच किया गया था उसके बाद यूट्यूब बहुत तेजी से ग्रो करने लगा,
एवं आज भले ही YouTube का मालिक गूगल के मालिक ही है परंतु YouTube को बनाने का श्रेय उन तीनों Paypal के कर्मचारियों को ही जाता है जिन्होंने YouTube को बनाया.
YouTube कैसे बना अर्थात YouTube शुरू कैसे हुआ?
साल 2005 में paypal के इन तीनों कर्मचारी [ चाड हर्ले (Chad Hurley), स्टीव चैन (Steve Chen) एवं जावेद करीम (Jawed Karim)] एक शादी में गए थे वहां पर उन्होंने बहुत सारी तस्वीरें एवं कुछ बेहतरीन वीडियोस बनाई और वे चाहते थे कि वे इन वीडियोस को और भी अधिक लोगों के साथ शेयर करें परंतु उस वक्त इंटरनेट पर कोई ऐसा बेहतर विकल्प नहीं था जिसके द्वारा वह उन Videos को एक ही बार में अधिक लोगों के साथ साझा कर सकें.
तभी इन तीनों दोस्तों को एक idea दिखाई दिया कि क्यों ना हम एक ऐसा प्लेटफार्म बना दे जहां पर हम videos को साझा करें एवं उस वीडियो को कहीं भी कोई भी देख सके और तभी उन्होंने youtube.com नाम की एक वेबसाइट बनाई और उसे Video upload करने वाला एवं वीडियो देखने वाला Platform बना दिया
शुरुआत में youtube.com सिर्फ अमेरिका में ही चलती थी और थोड़ा बहुत प्रसिद्धि भी उसे मिल चुकी थी परंतु यूट्यूब शुरुआत में इतना प्रभावशाली नहीं रहा उसके बाद जब थोड़ी सी यूट्यूब प्रभावशाली दिखी और जैसे YouTube grow करने लगा उसके बाद गूगल के मालिक ने YouTube बनाने वाले इन तीनों दोस्तों को YouTube खरीदने का option provide किया और वे तीनों मान गए
और तभी नवंबर 2006 में गूगल ने यूट्यूब को खरीद लिया परंतु आज भी यूट्यूब की कमाई का कुछ परसेंटेज तीनों दोस्तों को भी जाती है. हम जानते हैं कि आखिरकार YouTube की शुरुआत कैसे हुई थी किसने यूट्यूब को फंडिंग किया था एवं शुरुआत में इसकी ग्रोथ कैसे हुई थी और अब क्या हो है यूट्यूब का मार्केट वैल्यू.
YouTube की शुरुआत कैसे हुई?
दोस्तों यूट्यूब की शुरुआत सर्वप्रथम एक startup idea के तरह हुई थी उसके बाद YouTubeमें कुछ बड़ी कंपनियां ने इन्वेस्टमेंट किया जिनमें से प्रमुख Sequoia capital ने $11.5 million US dollar का निवेश किया और उसी वक्त Artis Capital Management ने $8 million US dollar का निवेश किया जिसके साथ YouTube को launch कर दिया गया और 23 अप्रैल साल 2005 को यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था
मैं आपको बता दूं YouTube पर सबसे पहला वीडियो डालने वाला व्यक्ति YouTube को बनाने वाला व्यक्ति ही थे जिनका नाम जावेद करीम था वह उन तीनों दोस्तों में से एक थे और उन्होंने ही 23 अप्रैल 2005 को एक YouTube video था जिसका नाम me at the zoo और आज भी यह video YouTubeपर उपलब्ध है आप चाहे तो उसे सर्च करके देख सकते हैं जिसे जावेद करीम ने खुद से शूट किया था और अपलोड भी किया था
और दुनिया के सबसे प्रथम यूट्यूब और जावेद करी नहीं देते जोकि यूट्यूब को बनाने में भी मदद किए थे एवं सर्वप्रथम यूट्यूब वीडियोस भी उन्होंने ही बना था एवं शेयर भी किया था, और यूट्यूब पर एक मिलियन व्यूज पाने वाला सबसे पहला वीडियो नायकी का एक विज्ञापन था जिसका नाम रोनाल्डिन्हो था,
शुरुआत के साल 2006 में यूट्यूब का ग्रोथ बहुत तेजी से हो रहा था उस वक्त यूट्यूब के वीडियोस का भी हो प्रतिदिन 100 मिलियन तक बढ़ गए थे और यूट्यूब पर हर दिन 65000 से भी अधिक नए वीडियो अपलोड होते थे
और जब यूट्यूब अपने ग्रोथ के पिक पर था तब गूगल ने यूट्यूब को 9 अक्टूबर 2006 को खरीदने का फैसला किया था और 1.6 बिलियन डॉलर का ऑफर प्रदान किया था एवं इसे पब्लिकली लोगों के साथ साझा किया था और फिर 13 नवंबर 2006 को यूट्यूब के मालिक ने गूगल को यूट्यूब बेच दिया था.
aslo read- Dell किस देश की कंपनी है और Dell कंपनी का मालिक कौन है ? Airtel का मालिक कौन है? एयरटेल कहां की कंपनी है? Samsung कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है?
वर्तमान में YouTube के CEO कौन है?
दोस्तों वर्तमान में यूट्यूब के CEO Susan Wojcicki की की है जो कि अभी युटुब को बहुत ही बेहतर तरीके से चला रहे हैं और यूट्यूब को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं हम आपको बता दें साल 2010 में यूट्यूब पर प्रति मिनट 48 घंटे के नए वीडियो अपलोड होते थे परंतु साल 2018 में बहुत अधिक बढ़ कर 500 घंटे प्रति मिनट हो गए थे जो कि अब और भी अधिक हो चुका होगा इसकी कोई पुष्टि ना होने के कारण हम आपको Latest data नहीं बता पा रहे हैं.,
अगर हम बात करें यूट्यूब की कमाई के बारे में तो यूट्यूब की कमाई का ज्यादातर हिस्सा गूगल को चला जाता है परंतु कुछ प्रतिशत यूट्यूब को बनाने वाले उन तीनों दोस्तों को भी जाता है क्योंकि उन्होंने कुछ प्रतिशत की खुद के पास भी रख लिया था.
और आज से सिर्फ गूगल ही नहीं बल्कि बहुत सारे आम लोग भी पैसे कमा रहे हैं आज रोजगार का बहुत बड़ा साधन भी बन चुका है लाखों लोग यूट्यूब से पैसे कमाते हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो कि यूट्यूब से करोड़पति भी बन चुके हैं.
तो दोस्तों यह रहा है यूट्यूब का शुरुआत से लेकर आज तक का कुछ प्रमुख वृतांत जिसमें मैंने यूट्यूब से जुड़ी लगभग लगभग सभी प्रकार की जानकारियां को आपके साथ साझा किया है अब मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जोकि बहुत अधिक लोगों का होता है उसे एक प्रश्न उत्तर के रूप में आपके सामने रख देता हूं.
FAQ on YouTube का मालिक कौन है?
YouTube को किसने बनाया है?
यूट्यूब को Paypal के तीन कर्मचारियों ने मिलकर बनाया था जिनका नाम चाड हर्ले (Chad Hurley), स्टीव चैन (Steve Chen) एवं जावेद करीम (Jawed Karim) जिन्हें यूट्यूब का जन्मदाता भी कहा जाता है.
वर्तमान में YouTube का मालिक कौन है?
वर्तमान में गूगल के मालिक ही यूट्यूब के मालिक हैं जिनका नाम Larry Page और Sergey Brin है और वही यूट्यूब के अभी मालिक है.
दुनिया का सबसे पहला YouTubeपर कौन था?
दोस्तों दुनिया का सबसे पहला यूट्यूब पर यूट्यूब के को फाउंडर जावेद करीम है जिन्होंने यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो अपलोड किया था.
YouTube पर सबसे पहला वीडियो किसने डाला था?
यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो जावेद करीम जो कि यूट्यूब के जन्मदाता में से एक थे उन्होंने ही डाला था जिसका नाम Me at the zoo और वह वीडियो यूट्यूब का सबसे पहला वीडियो था जो कि करीबन 18 सेकंड की थी और आज भी जो वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है.
Conclusion-
दोस्तों आपकी इस लेख में आपको पता चल गया होगा कि YouTube का मालिक कौन है आशा करते हैं हमारे इस लेख से आपको बहुत सारा कुछ नया नया चीजें सीखने के बारे मिला होगा एवं इससे आपको बहुत सारी यूट्यूब से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त हुई होगी,
तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सके,
[…] की कंपनी है और Dell कंपनी का मालिक कौन है ? YouTube का मालिक कौन है,YouTube किस देश का है? Samsung कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश […]