भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला बाइक कौन है?

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला बाइक कौन है?

no 5. Bajaj Pulsar P150

बजाज पल्सर पांचवे स्थान पर है जिसने कि पिछले वर्ष 10.29 लाख गाड़ियां बेची थी।

हीरो का एचएफ डीलक्स चौथे स्थान पर आता है। जिसने कि पिछले वर्ष 10.52 लाख गाड़ियों की बिक्री किया था।

no 4.Hero HF Deluxe -

no 3.Honda CB Shine SP 125 BS6

तीसरे स्थान पर होंडा सीबी शाइन है। जोकि 125 सीसी की मोटरसाइकिल है। पिछले वर्ष इस कंपनी के कुल 12.09 लाख यूनिट गाड़ियां बिकी थी।

no 2.Honda Activa 125

दूसरे स्थान पर दो पहिया वाहन में होंडा एक्टिवा की स्कूटी है। जो कि पिछले वर्ष करीब 21.50 लाख यूनिट गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा को पार कर दिया था।

no 1.Hero Splendor

नंबर एक पर हीरो कंपनी के द्वारा प्रदान किए जाने वाली गाड़ी हीरो स्प्लेंडर है। 2022-23 की शुरुआत में करीब 32.5 लाख यूनिट गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है।