दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Samsung कंपनी का मालिक कौन है और Samsung कंपनी किस देश की कंपनी है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही अधिक लाभदायक हो कि यहां पर मैं आपको सैमसंग कंपनी से जुड़ी हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हूं और खास करके अगर आप एक सैमसंग मोबाइल फोन यूजर है तो आपके लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाती है कि आप जिस कंपनी के मोबाइल को यूज कर रहे हैं Samsung कंपनी का मालिक कौन है,

दोस्तों अगर आप सोचते हैं कि Samsung कंपनी एक Electronic device बनाने वाली कंपनी है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं एक ग्रुप है जैसे कि हमारे भारत के Reliance Industry रूप की अनेकों प्रकार की वस्तुएं बनाते हैं एवं भेजते हैं उसी प्रकार से Samsung भी एक ग्रुप है जो कि अनेकों प्रकार के प्रोडक्ट को बनाती एवं Sail Karti है,
Samsung एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कि लगभग लगभग दुनिया के सभी देशों में अपना व्यापार फैला चुकी है एवं सभी देशों में कंपनी अपने प्रोडक्ट को सेल कर रही है परंतु Samsung कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बहुत ही अधिक पसंद किए जाते हैं खासकर के मोबाइल फोन आदि परंतु Samsung कंपनी शुरुआत में एक फूड सेलिंग कंपनी थी जो कि धीरे-धीरे अपने बिजनेस को बढ़ा करें आगे हम डिटेल में कंपनी के बारे में जानेंगे उससे पहले हम सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है और सैमसंग कंपनी कहां की है अर्थात किस देश की है इन सभी मुख्य बातों को जान लेते हैं.
Samsung कंपनी का मालिक कौन है?
Samsung कंपनी का मालिक Lee Byung-chul है जिन्होंने सैमसंग कंपनी की स्थापना साल 1938 को किया था इन्होंने सैमसंग कंपनी की नींव रखी थी इनका जन्म 12 फरवरी 1910 को हुआ था इन्होंने इकोनॉमिक्स ऑनर्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था और उसके बाद इन्होंने एमबीए की पढ़ाई किए थे उसके बाद उन्होंने इस कंपनी की नींव रखा था,
हम आपको बता दें Samsung कंपनी के मालिक हमारे देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी, रतन टाटा जैसे प्रतिष्ठित एवं सफल बिजनेसमैन है हुए भी अपने जमाने की सबसे सफलतम बिजनेसमैन में से एक थे और सैमसंग कंपनी को बुलंदियों की ऊंचाई पर पहुंचाने का श्रेय सबसे अधिक उन्हीं को जाता है हालांकि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे उनकी मृत्यु 19 नवंबर को हो गया था आज उनका परिवार इस कंपनी के मालिक है.
Samsung किस देश की कंपनी है?
दोस्तों वैसे तो Samsung एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है परंतु इस कंपनी का संस्थापक लीवर का जन्म साउथ कोरिया में हुआ था और उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत भी साउथ कोरिया ने किया था साथ में इस कंपनी से होने वाली ज्यादातर लाभ South Korea को ही मिलती है इसलिए Samsung साउथ कोरिया की कंपनी है,
दोस्तों Samsung कंपनी साउथ कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी है हम आपको बता दें जिस प्रकार हमारे देश भारत में टाटा, महिंद्रा, रिलायंस ,अदानी जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हमारे देश की जीडीपी का मान जाती है उसी प्रकार साउथ कोरिया के लिए Samsung company भी एक रीड का हड्डी है क्योंकि साउथ कोरिया एक छोटा सा देश है और जनसंख्या भी बहुत कम है परंतु साउथ कोरिया के जीडीपी में सैमसंग का 17% का योगदान है अगर सैमसंग कंपनी को लाभ होता है तो साउथ कोरिया के जीडीपी भी गिर जाती है,
Samsung कंपनी का इतिहास, History of Samsung company in Hindi
दोस्तों जब Samsung कंपनी की स्थापना 1938 को किया गया था उस वक्त Samsung company one food कंपनी थी, जोकि आटा मछली नूडल बनाने के सामान इत्यादि चीजों को व्यापार करती थी अपने देश एवं दूसरों देश में भी खाने पीने की चीजें भेजती थी उस वक्त सैमसंग 1 छोटी सी कंपनी में आ जाती थी उसके बाद Samsung कंपनी ने साल 1950 में जीवन बीमा और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में अपना बिजनेस को बढ़ाया उसके बाद सैमसंग अनेकों प्रकार के electronic devices छोटे-मोटे बनाने लगी और उसे थोड़ा बहुत सफलता मिलने भी लगा था|
परंतु Samsung company का असली turning point साल 1950 को मिली जब Samsung ने तकनीक की दुनिया में अपना अगला कदम बढ़ाया था और Samsung Electronics नाम की एक subsidiary company को ओपन किया जिसने उस समय की सबसे Demanded वस्तु टीवी को लांच किया था Samsung अपना पहला Black and white TV को लांच किया जो कि उस वक्त का सबसे बड़ा डिमांड था और Samsung को अपने उस प्रोडक्ट का बहुत ही अच्छा response मिला और Samsung ने बहुत सारा black and white TV पूरी दुनिया में बेचा था|
उस कंपनी ने पीछे मुड़कर और टीवी के अलावा और भी अनेकों प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज आने लगी जैसे कि fridge, AC, microwave इत्यादि चीजें और Samsung का बहुत ही तेजी से होने लगा|
फिर Samsung ने देखा कि मोबाइल फोन का दौर शुरू हो चुका है तब Samsung में भी साल 1980 में मोबाइल फोन बनाना भी शुरू कर दिया साथ में memory card and computer के parts भी उसी समय से बनाना है बेचना शुरू कर दिया उसके बाद Samsung में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज सैमसंग लगभग लगभग हर प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती एवं पूरा दुनिया में बेच रही है,
वर्ष में Samsung दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली बेचने वाली कंपनी थी वर्तमान में चाइना के बहुत सारे मोबाइल कंपनियां एवं अच्छे फीचर्स के चलते सैमसंग कंपनी को चुनौती दी है परंतु आज भी सैमसंग दुनिया में बहुत सारे लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है और आज भी सैमसंग स्मार्टफोन, कंप्यूटर पार्ट्स, कंप्यूटर हार्डवेयर, लैपटॉप, ग्राफिक कार्ड इत्यादि चीजें बना रही है
Samsung कंपनी का मार्केट वैल्यू और Samsung कंपनी कितना पैसा कमाती है?
दोस्तों अगर हम Samsung कंपनी की राजस्व की बात करें तो वर्ष 2018 के आंकड़ों के मुताबिक सैमसंग कंपनी का राजस्व 212 बिलियन यूएस डॉलर है एवं इस कंपनी की कुल संपत्ति 352 बिलियन यूएस डॉलर है और सैमसंग कंपनी की वार्षिक आय साल 2018 की आंकड़ों के हिसाब से 11 बिलियन यूएस डॉलर थी जो कि अब और भी अधिक है.
अभी Samsung company में 1000000 से भी अधिक लोग काम कर रहे हैं एवं पेंशन ने बहुत सारी अपनी सहायक कंपनियां खुली है जैसे कि Samsung Electronics, Samsung Highway, industry Samsung PC अगर आप सैमसंग कंपनी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप samsung.com पर विजिट करें|
Samsung कंपनी का मालिक कौन है?
Samsung कंपनी के मालिक Lee Byung-chul है
Samsung किस देश की कंपनी है?
Samsung साउथ कोरिया की कंपनी है
Samsung कंपनी की स्थापना कब हुआ था?
Samsung की स्थापना वर्ष 1938 को हुई थी|
Also read-
Dell किस देश की कंपनी है और Dell कंपनी का मालिक कौन है ?
Airtel का मालिक कौन है? एयरटेल कहां की कंपनी है,जानिए एयरटेल के बारे में सारा जानकारी|
निष्कर्ष-
आशा करते हैं आपको हमारा ये लेख (Samsung कंपनी का मालिक कौन है और Samsung किस देश की कंपनी है?) पसंद आया होगा एवं इससे बहुत सारे महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई होगी तो आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सके
दोस्तों अगर आपको हमारे इस लेख में कहीं भी कोई भी त्रुटि आई या फिर कुछ भी समझ में ना आए हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता दें और अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको हमारा कैसा लगा आप हमें कमेंट जरूर दें कमेंट कीजिए.
1 thought on “Samsung कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है?”
Comments are closed.