Paytm se Paise Kaise kamaye

Rate this post

नमस्कार दोस्तों एक  बार  फिर से स्वागत है , आपका हमारे वेबसाइट के इस नए आर्टिकल पर यहां पर हम आपको बताने वाले हैं Paytm se Paise Kaise kamaye के बारे में अगर आप भी पेटीएम से पैसा कमाना चाहते हैं मगर आपको पता नहीं कि Paytm se Paise Kaise kamaye तो यह लेख आपके लिए बहुत ही अधिक लाभकारी होने वाला है यहां पर हम आपको पेटीएम से पैसा कमाने के बारे में संपूर्ण जानकारी संक्षेप में देंगे

 दोस्तों हम सभी जानते हैं कि Paytm एक Online wallet है जहां पर लोग बैंक अकाउंट एवं पेटीएम वॉलेट के द्वारा पैसों की लेनदेन करते हैं, और पेटीएम मैं अभी बहुत सारे नए नए फीचर्स आ रहे हैं जिनमें से कुछ विचार जैसे कि पेटीएम मॉल जहां पर लोग Online shopping कर सकते हैं, Paytm payment Bank जहां पर लोग फ्री में Bank account खुलवा सकते हैं, और भी बहुत प्रकार के काम जैसे कि  online movie ticket book करना,  train ticket book करना बिजली बिल का भुगतान करना हर प्रकार का  ऑनलाइन भुगतान पेटीएम के द्वारा किया जाता है|

ज्यादातर लोग Paytm का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसों की लेनदेन के लिए करते हैं परंतु कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पेटीएम का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं, अगर आप भी पेटीएम का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए करना चाहते हैं मगर आपको पता नहीं कि Paytm se Paise Kaise kamaye तो बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है यहां पर हम आपको पेटीएम से पैसा कमाने के ही बारे में ही बताने वाले हैं क्योंकि पेटीएम का जो प्राथमिकता यूज़ है, उसके बारे में तो सब को जानते हैं परंतु पेटीएम से पैसा कमाने के बारे में बहुत कम को जानते हैं तो चलिए हम जानते हैं Paytm से पैसा कमाने के बारे में|

Mobile me Paytm se paise Kaise kamaye ( how to earn money from Paytm in Hindi)

दोस्तों वैसे तो Paytm से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके मैं आपको यहां पर कुछ महत्वपूर्ण बेहतरीन तरीके बताने वाला Paytm से पैसा कमाने के बारे में परंतु उससे पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि  Paytm में पैसा कमाने के लिए आपके पास क्या होना आवश्यक है अर्थात पेटीएम में पैसा कमाने के लिए किन चीजों का होना आपके पास आवश्यक है जिसकी सहायता से अब आसानी से  Paytm से पैसे कमा सकते हैं .

 दोस्तों जब आप   Google पर “Paytm se Paise Kaise kamaye” Search करेंगे तो आपको कुछ 

website आएंगे और कुछ  application भी आपको दिखाई देगी क्योंकि बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन भी है जहां पर आप थोड़ा बहुत काम करके Paytm cash कमा सकते हैं परंतु उसमें आपको दूसरे आपकी सहायता लेनी पड़ेगी परंतु यहां पर मैं आपको जो पेटीएम से पैसा कमाने के बारे में बताऊंगा उसमें आपको किसी भी ऐप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप सीधा पेटीएम एप के द्वारा ही  ऑनलाइन काम करके पैसे कमाएंगे\

जब पेटीएम से पैसा कमाने की बात आती है तो कुछ लोगों का बस मानना यही है कि पेटीएम से पैसा कमाने के लिए हमें पैसों का Transaction करना पड़ेगा और जिस Transaction के चलते  Paytm हमें  scratch card के जरिए  cashback provide करती है, और पेटीएम से पैसे कमाने का बस वही एक तरीका है अगर कोई व्यक्ति ऐसा सोचता है या फिर ऐसा किसी से आप सुन रहे हैं तो बिल्कुल गलत सुन रहे हैं क्योंकि  Paytm से पैसा कमाने के और भी अनेक तरीके हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है और जिन्हें पता है वह इन तरीकों से  Paytm app के द्वारा  online काम करके बहुत अधिक पैसा कमा रहे हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं तरीकों को तो हमारे इस आर्टिकल Paytm se Paise Kaise kamaye को कंप्लीट पढ़ें|

Paytm se Paise kamane ke 5 Aasan tarika. (Paytm se Paise Kaise kamae)

दोस्तों जहां पर हम आपको  Paytm से पैसा कमाने के 5 बहुत ही बेहतरीन और सबसे आसान तरीका बताएंगे जून तरीकों से ज्यादातर लोग पेटीएम के द्वारा पैसे कमा रहे हैं वही तरीका हम आपके साथ  share करेंगे और हमने इस तरीके को Experience किया है कुछ दिनों के लिए हमने  Paytm का  use करके इन तरीकों को फॉलो करके खुद  ही पैसे कमाए हैं और अब अपने  experience और  knowledge के साथ आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आया हूं\

 आशा करते हैं, हमारा यह आर्टिकल Paytm se Paise Kaise kamayeआपको बहुत अधिक नॉलेज प्रदान करेगा पेटीएम से पैसा कमाने से संबंधित और हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से आप आसानी से पैसा कमा पाएंगे पेटीएम के द्वारा सर्वप्रथम जानते हैं Paytm से पैसा कमाने के 5 तरीकों को|

1. Paytm seller Partner 

दोस्तों Paytm से पैसा कमाने का सबसे बेहतर तरीका माना जा सकता है और इस तरीका में आप पेटीएम से सबसे अधिक पैसा कमा सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि इस तरीके में आपको करना क्या होता है सबसे पहले मैं आपको बता दूं पेटीएम में लोग पैसों के लेनदेन के साथ-साथ Online shopping भी करते हैं जिसे  Paytm Mall भी कहा जा सकता है

 जहां पर  Paytm Online product sale करती है एवं वह ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए  online product seller खोजती है जिसके लिए पेटीएम में एक  Paytm seller partner program बनाया गया है जहां पर कोई भी व्यक्ति पेटीएम के  Paytm seller partner program join कर सकता है और वहां पर अपनी ऑनलाइन दुकान खोल कर ऑनलाइन सामान  बेच सकता है, और यह तरीका सबसे बेस्ट माना गया है पेटीएम से पैसा कमाने के लिए आप भी Paytm seller partner के द्वारा ऑनलाइन दुकान खोलकर ऑनलाइन सामान बेचकर बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं|

 2. Paytm affiliate marketing 

दोस्तों जब हम Affiliate marketing शब्द को सुनते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले Amazon affiliate marketing for Flipkart affiliate marketing का ख्याल सर्वप्रथम आ जाता है, परंतु  Paytm में भी  affiliate marketing का बहुत ही बेहतर विकल्प दिया गया है और यहां पर और सभी एप्लीकेशन से ज्यादा कमीशन भी दिया जाता है\

 अभी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि पेटीएम के द्वारा ही  affiliate marketing कर रहे हैं और महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं, अगर आप नहीं जानते कि  Paytm affiliate marketing क्या है?- तो हम आपको बता दें , पेटीएम में किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट को अपने Paytm affiliate link से प्रोडक्ट सेल करने पर पेटीएम कमीशन प्रोवाइड करती है जिसके लिए सबसे पहले आपको  Paytm affiliate marketing करना होगा और प्रोडक्ट के  affiliate link बनाकर शेयर करना होगा|

 अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके पेटीएम में जाता है और वहां से कोई भी वस्तु खरीदता है तब उस वस्तु के खरीदने पर प्रॉफिट का कुछ प्रतिशत आपको कमीशन के तौर पर दिया जाएगा यही है  Paytm affiliate marketing जिसकी सहायता से आप पेटीएम में ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं|

3. Paytm free cashback

 दोस्तों हम सभी जानते हैं कि Paytm में पैसा कमाने का सबसे बेस्ट और सबसे आसान तरीका  Paytm free cash back होता है, और इस तरीके से पैसा कमाने के बारे में पेटीएम से लगभग लगभग सभी लोग जानते ही हैं कि जब भी हम कोई भी पैसों की लेन-देन करते हैं खास करके जब भुगतान करते हैं तब हमें पेटीएम कैशबैक के तौर पर एक स्क्रैच कार्ड देती है जिसमें कुछ रुपए का  cashback हमें दिया जाता है जो कि Paytm का सबसे प्रसिद्ध पैसा कमाने का तरीका है|

 परंतु यहां पर भी कुछ लोग गलतियां कर बैठते हैं ,लोग पेटीएम का सही  cashback offer नहीं उठा पाते हैं हम आपको बता दें पेटीएम प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार के  cashback offer प्रदान करती है, आपको इस ऑफर का यूज करना आना चाहिए तभी आप पेटीएम से बहुत अधिक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आपको  Paytm में जाकर हमेशा चेक करना चाहिए कि आपको किस प्रकार का कैशबैक ऑफर पेटीएम के द्वारा प्रदान किया गया है|

 आपको जिस भी प्रकार का कैशबैक का अवसर प्रदान किया गया है आप उस प्रकार के भुगतान को पेटीएम के द्वारा ज्यादा से ज्यादा करें ताकि ज्यादा से ज्यादा पेटीएम में कैशबैक आपको प्राप्त हो सके, एक उदाहरण के तौर पर आपको अगर मूवी टिकट पर कैशबैक का ऑक्शन आपके  Paytm account में दिया है तो आप मूवी टिकट का भुगतान करें अगर आप खुद के लिए  movie ticket नहीं खरीद सकते हैं या खरीदना नहीं चाहते हैं तो आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए टिकट खरीद ले ताकि आपको  Paytm cashback के द्वारा अधिक  cashback free में प्राप्त हो जाए|

4.  Paytm coupon code

दोस्तों पेटीएम में हर प्रकार की खरीदारी एवं भुगतान के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार के Coupon code provide किया जाते हैं जिनका प्रयोग करके कोई भी व्यक्ति अपने भुगतान पर अधिक  cashback और बहुत अधिक Discount प्राप्त कर सकता है|

 यहां पर कुछ लोग कहेंगे कि कूपन कोर्ट से हम  discount या फिर  cashback प्राप्त करेंगे तो इससे हम पैसा कैसे कमा सकते हैं दोस्तों इस से भी पैसा कमाने का बहुत ही बेहतर जरिया है इसमें आपको करना ज्यादा कुछ नहीं है बस उस कूपन कोड को दूसरे व्यक्तियों को प्रोवाइड कर देना है जिसके बदले आप उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं साथ में आप दूसरों व्यक्तियों का भुगतान कर सकते हैं बदले में आप उनसे उनका भुगतान का पैसा ले ले और आप अपने पेटीएम से उनका भुगतान कर दें और  आप Paytm coupon code का प्रयोग करके जब भुगतान करेंगे तो आपको डिस्काउंट  और कैशबैक के जरिए आसानी से पैसे बचा लेंगे|

5. Paytm refer and earn program

 दोस्तों पेटीएम से पैसा कमाने का सबसे   fastest तरीका है Paytm refer and earn program के द्वारा जिसमें आपको कुछ ज्यादा करने की आवश्यकता नहीं है बस आपको अपने  invite code  के द्वारा दूसरे लोगों को  Paytm app को  refer करना है जब कोई भी व्यक्ति आपके लिंक के द्वारा  Paytm install करता है और उसमें लॉगिन कर लेता है तो उसके बदले पेटीएम आपको बहुत अधिक पैसे भुगतान करती है कमीशन के तौर पर|

अगर हम अभी की बात करें तो अभी अगर कोई भी व्यक्ति  Paytm refer and earn program के द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को  Paytm app को  refer करता है और वह व्यक्ति उसे  install करके  login  कर लेता है तो जिस व्यक्ति ने रेफर किया है उसे ₹100 का  instant cashback प्राप्त हो जाता है और मैंने भी कई लोगों को पेटीएम रेफर करके बहुत सारा ₹100 का  instant cashback प्राप्त किया है|

 अगर आप भी पेटीएम से प्राप्त करना चाहते हैं सो रुपए का तो आप अभी पेटीएम को अपने सगे संबंधियों के साथ रेफर कर दे और जब वे पेटीएम को इंस्टॉल कर लेंगे और लॉगिन कर लेंगे तो आपको  इंस्टेंट ₹100 का  cashback प्राप्त हो जाएगा|

तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको पेटीएम से पैसा कमाने के बारे में बहुत ही बेहतर और सुंदर जानकारी प्राप्त हुई होगी और अब हमें पूरा विश्वास भी है कि आपको हमारे आर्टिकल Paytm se Paise Kaise kamaye मैं इतना जानकारी प्राप्त जरूर हो गई होगी कि आपको अब रिसर्च करने की जगह काम करने ki होगा|
also read:-

Top 100 घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका।

Instagram se paisa kaise kamaye?

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye?
Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए ?

Paytm business loan Kaise Milta Hai in 2022

Final words on Paytm se Paise Kaise kamaye 

 दोस्तों हमें पूरा आशा और विश्वास है कि आपको हमारा लेख “Paytm se Paise Kaise kamaye” पसंद आया होगा और हमने यथासंभव पेटीएम से पैसा कमाने के बारे में बेहतर और संक्षिप्त उत्तर देने का प्रयत्न किया है अगर आपको हमारे लेख में कहीं भी कोई भी समझने में दिक्कत आई हो या फिर आप इस टॉपिक के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमसे  कमेंट के जरिए जुड़ सकते हैं\

 हम यथासंभव आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, और आपको हमारा यह कैसा लगा वह हमें कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आपका कॉमेंट हमारे मोटिवेशन को बढ़ाता है और हम और भी इसी प्रकार के महत्वपूर्ण लेख आपके लिए हमेशा लेकर आते रहेंगे|