Paytm me fixed deposit kaise kare? पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट से संबंधित सारी जानकारी

Rate this post

 Paytm me fixed deposit kaise kare– Halo नमस्कार दोस्तों स्वागत है एक बार फिर से आपका हमारे  इस नए लेख में पिछले ले जाना था कि पेटीएम से बिजनेस लोन कैसे लेते हैं और आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि हम Paytm Me fixed deposit kaise kare दोस्तों हम सभी जानते हैं कि Paytm भारत की एक बहुत ही प्रसिद्ध ऐप है और Paytm payment Bank  लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है

Paytm me fixed deposit kaise kare?

 हाल ही के कुछ दिनों में पेटीएम पेमेंट बैंक ने अर्थात पेटीएम ने फिक्स डिपॉजिट करने का एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन ऐप में निजात किया है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति जिसके पास पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट है वह व्यक्ति आसानी से अपने मोबाइल फोन में ही फिक्स डिपाजिट कर सकता है और निश्चित प्रतिशत की ब्याज दर से मुनाफा प्राप्त कर सकता है

 वैसे तो जितनी भी बैंक है वह सभी फिक्स डिपॉजिट करती है परंतु पेटीएम पेमेंट बैंक के द्वारा जो फिक्स डिपाजिट करने की तरीका निजात किया है वह बहुत ही बेहतर है क्योंकि यहां पर कोई भी व्यक्ति ₹100 से लेकर अपना मनचाहा अमाउंट तक फिक्स डिपाजिट के तौर पर रख सकता है और निश्चित 6% का सालाना ब्याज दर प्राप्त कर सकता है|

 तो आइए जानते हैं कि हम Paytm me fixed deposit kaise kare आसानी से और फिक्स डिपाजिट करके आसानी से अपने का ब्याज दर प्राप्त कर सके अधिक से अधिक\

Paytm me fixed deposit kaise kare?

दोस्तों Paytm Mein fixed deposit करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की कोई आवश्यकता नहीं है इसके लिए बस आपको कुछ प्रमुख बातों को ध्यान में रखना होगा जिनमें से प्रमुख है आपके पास पेटीएम में अकाउंट होना चाहिए जिसमें की पूरी KYC complete होनी चाहिए और आपके पास पैन कार्ड भी होनी चाहिए|

 और जैसे ही आप पेटीएम में Paytm payment Bank free में Open करा लेते हैं उसके बाद आप आसानी से अपने पेटीएम एप के द्वारा ही पेटीएम से Fixed deposit कर सकते हैं अब आगे हम आपको बताते हैं कि Paytm me fixed deposit kaise kare स्टेप बाय स्टेप करके

step 1- सबसे पहले आपको अपना पेटीएम एप ओपन करना है( ध्यान रहे कि आपका पेटीएम अकाउंट पहले से बना हुआ है और वह केवाईसी किया हुआ जा चुका है और आपके पास एक पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन है)

 step 2-जैसी आप अपना  पेटीएम ऐप ओपन करेंगे उसके बाद आपको पासबुक के ऑप्शन पर चले जाना है

step 3- पासबुक पर जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने आपका बैंक से रिलेटेड सारी जानकारी मिल जाएगी उसके बाद आपको नीचे में एक View all का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है

step 4- उसके बाद आपको नीचे में दिखाई देगा फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑप्शन और साथ में वहां पर आपके लिए सालाना ब्याज प्रतिशत जो आपको मिलेगा वह भी लिखा होगा परंतु उससे देख कर आपको घबराने की बात नहीं है सबसे पहले आपको फिक्स डिपॉजिट पर क्लिक कर देना|

 step 5-जैसे ही क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर एक ऑप्शन होगा क्रिएट फिक्स्ड डिपॉजिट और ब्रेक फिक्स डिपाजिट आपको क्रिएट फिक्स्ड डिपॉजिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|

 step 6-जैसे ही क्लिक करेंगे उसके बाद आपको वहां पर आपका अमाउंट डालने के लिए कहा जाएगा आप अपना मनचाहा अमाउंट जितना भी आप फिट करना चाहते हैं वह डाल दें|

 तो दोस्तों (Paytm me fixed deposit kaise kare) इस प्रकार से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से ही Paytm me fixed deposit कर सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको आपके द्वारा किए गए फिक्स डिपॉजिट पर कितने पर्सेंट कितना ब्याज मिलेगा कितने समय में तो वहां पर आपको बगल में इंसर्टेबल का ऑप्शन दिखाई देगा|

 आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से देख सकते हैं कि आपको कितना पर्सेंट का ब्याज मिलेगा कितने समय पर कितना ब्याज मिलेगा\

 तो दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से अपने पेटीएम में अकाउंट डिपॉजिट कर सकते हैं और जब चाहे तब तोड़ सकते हैं क्योंकि पेटीएम में को तोड़ने पर कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है या बिल्कुल फ्री होती है इसीलिए पेटीएम बहुत ही बेहतर है और सभी बैंक डिपॉजिट से|

Also read-

Top 100 घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका।

Paytm se Paise Kaise kamaye

Paytm se business loan Kaise le aur Paytm business loan Kaise Milta Hai in 2022

Paytm a fixed deposit करने पर कितना Percent interest मिलती है?

दोस्तों पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट करने पर सभी लोगों को अलग-अलग ब्याज दर से भुगतान किया जाता है जो व्यक्ति पेटीएम का उपयोग अधिक करता है और जिसका पेटीएम में क्रेडिट स्कोर अधिक है उन व्यक्तियों को पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दिया जाता है|

 दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट में कितना ब्याज मिलेगा तो उसके लिए आपको पेटीएम के फिक्स्ड डिपॉजिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके चले जाना है|

 जैसे ही आप जाएंगे उसके बाद आपको नीचे में एक Insert table का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद वहां पर आपको बता दिया जाएगा कि आपको कितने समय पर कितने परसेंट का ब्याज दिया जाएगा और वहां से ही आप देख कर पता कर सकते हैं कि आपको कितना पर्सेंट का ब्याज मिलेगा|

Paytm Mein fixed deposit कौन कर सकता है?

 दोस्तों पेटीएम में कोई भी व्यक्ति फिक्स डिपाजिट कर सकता है जिसके पास पेटीएम पेमेंट बैंक का अकाउंट हो और उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो वैसे कोई भी व्यक्ति पेटीएम पेमेंट बैंक में आसानी से फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट के द्वारा आसानी से अच्छे ब्याज दर का फायदा ले सकते हैं|

Paytm Mein fixed deposit करने के लिए कितना पैसे होने की आवश्यकता है?

 दोस्तों पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट करने के लिए कम से कम अर्थात मिनिमम अमाउंट ₹100 रखा गया है इसका मतलब यह है वैसे कोई भी व्यक्ति जिनके पास ₹100 कम से कम है वह व्यक्ति चाहे तो अपने उस पैसे को फिक्स डिपाजिट कर सकता है और कम से कम 6% प्रतिवर्ष की ब्याज दर से ब्याज प्राप्त कर सकता है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है आप अपने हिसाब से अपने वार्षिक आय के अनुसार से जितना पैसा चाहे उतना फिक्स डिपाजिट पेटीएम पेमेंट बैंक में कर सकते हैं|

 पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट तोड़ने पर कोई शुल्क लगता है या नहीं

 बहुत लोगों का यह सवाल था कि क्या पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट करने पर और किसी कारण बस उसे टाइम से पहले अर्थात वक्त से पहले तोड़ने पर क्या कोई शुल्क देना पड़ेगा तो मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं कि अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक में अपना कितना भी पैसा फिक्स डिपाजिट करते हैं और किसी कारणवश उसे तुरंत आपको निकालना पड़ता है अर्थात फिक्स डिपाजिट को तोड़ना पड़ता है तो इसके लिए पेटीएम आपसे कोई शुल्क नहीं लेती है यहां तक कि आपका जितना भी ब्याज होता है वह आपको चुका देती है|

 इसका मतलब यही है कि पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट तोड़ने पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है यह बिल्कुल निशुल्क है|

Paytm payment Bank Mein fixed deposit करने के फायदे|

 दोस्तों पेटीएम पेमेंट बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने के वैसे तो बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ प्रमुख फायदे के बारे में हम आपको बता देते हैं जिसे जानने के बाद आपको भी लगेगा कि आप भी पेटीएम पेमेंट बैंक में अपने लिए कुछ पैसे फिक्स डिपाजिट के तौर पर रखें |

  • पेटीएम पेमेंट बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने पर कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है
  •  साथ में पेटीएम पेमेंट बैंक में फिक्स डिपॉजिट को तोड़ने पर भी कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है यह बिल्कुल निशुल्क होता है|
  •  पेटीएम पेमेंट बैंक में और सभी बैंकों से अधिक ब्याज दर फिक्स डिपॉजिट पर मिलती है|
  • पेटीएम पेमेंट बैंक में बिल्कुल कम अमाउंट से फिक्स्ड डिपॉजिट किया जा सकता है
  •  पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है आप घर बैठे ही फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं|
  •  पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट करने से पहले ही आप अपना ब्याज दर देख सकते हैं कि आपको कितना समय पर कितने रुपए का ब्याज मिलेगा|
  •  पेटीएम में फिक्स डिपॉजिट को कभी भी किया जा सकता है और कभी भी फिक्स डिपाजिट को तोड़ा जा सकता है जो कि इसकी सबसे प्रमुख एवं सबसे बेहतर फिक्स्ड डिपॉजिट करने के लिए सबसे बेहतर बढ़िया प्लेटफार्म आ सकता है|

 निष्कर्ष-

 दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा या लेख Paytm me fixed deposit kaise kare? पसंद आया होगा एवं हमारे इस लेख से आपको बहुत प्रकार के महत्वपूर्ण जानकारियां पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट से संबंधित मिली हुई होगी तो आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों एवं सगे संबंधियों के साथ शेयर जरूर करें ताकि बेबी पेटीएम फिक्स्ड डिपॉजिट का लुफ्त उठा  सके|

  अगर आपको हमारे इस लेख में कहीं भी समझने में कोई भी दिक्कत आई हुई हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आप के प्रत्येक प्रश्नों का यथाशीघ्र उत्तर देने की प्रयत्न करेंगे|