100 motivational quotes in Hindi for success [ best motivational Shayari status]

Rate this post

motivational quotes in hindi – जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जब हम विषम परिस्थितियों के चलते टूट जाते हैं उस वक्त  हमें मोटिवेशन की आवश्यकता पड़ती है जो कि हमारे अंतर आत्मा को शक्ति से भर दे, अगर आपकी परिस्थिति भी कुछ इसी प्रकार है तो मैं आप को मोटिवेट करने के लिए मैं आपके लिए लेकर आया हूं 100 motivational quotes in hindi जिसमें मैंने 100 से भी अधिक best motivational Shayari status को आपके लिए लेकर आया हूं यहां पर आपको हर प्रकार का motivational quotes मिल जाएगा इसे पढ़कर अपने आप को मोटिवेट हो जाएंगे और अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपके अंदर की भूख लग जाएगी.

motivational quotes in hindi
motivational quotes in hindi

 दोस्तों आज के इस भाग दौड़ की जीवन में हर कोई चाहता है कि वह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें परंतु जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कभी-कभी हमारे हालात इतने खराब हो जाते हैं कि हम परिस्थितियों को सही से संभाल नहीं पाते हैं उस वक्त हमें हमारे अंदर की ताकत को महसूस करने के लिए मोटिवेशन की आवश्यकता होती है जो कि आपको यहां पर best motivational quotes in hindi के द्वारा मिल जाएगी.

 दोस्तों जब रामायण में भगवान श्री हनुमान जी एवं उनके दलों को पता लगा था कि माता सीता 100 योजन समुंद्र के पार लंका में कैद है तब भगवान श्री जामवंत जी ने हनुमान जी को एक मोटिवेशन  दिया था और उनके अंदर की शक्ति को जागृत किया था जिससे कि वह आसानी से उसको योजन समुंद्र को लांग गए थे और माता सीता का पता लगा लिया था उसी प्रकार हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक मोटिवेशन की आवश्यकता पड़ती है जो कि आप कहीं से भी  प्राप्त कर सकते हैं.

Best motivational quotes in Hindi for success

दोस्तों यहां पर Best motivational quotes in hindi for success की एक छोटी सी और सुंदर सा लिस्ट बनाया गया है इस लिस्ट में मैंने इंटरनेट से बहुत ही बेहतरीन एवं सबसे अच्छी-अच्छी motivational quotes in hindi  की एक पंक्ति बनाई है अगर आप अपने success को लेकर उदास हो गए हैं तो आप इस motivational quotes को पढ़े आपके अंदर आपके success को लेकर अर्थात लक्ष्य को लेकर अंतर आत्मा से शक्ति प्रदान होगी.

Best motivational quotes in hindi for success
Best motivational quotes in hindi for success

 आप चाहे तो हमारे द्वारा दिए गए motivational quotes in hindi for success की लिस्ट में से किसी भी motivational quotes को अपने व्हाट्सएप या फिर सोशल मीडिया नेटवर्क पर शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी इस प्रकार की अच्छी चीजें मिले और वह भी अपने लक्ष्य को लेकर मुक्त कर सके और जीवन में सफलता प्राप्त कर सके. 

"खून और पसीने से लिखना पड़ता है,
 सफलता की किताब I"
आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के
 तरीके से पता चल जाता है
अपनी मुकाम नहीं तरीका बदल कर देखो, 
सफलता जरूर मिलेगी।
महानता कभी न गिरने में नहीं है, 
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।
जब तक अगर आप हार नहीं मानते, 
तो आपको कोई नहीं हरा सकता ।
अपने मेहनत पर ऐतबार करने वालों को 
अपने काम में खुदा नजर आता है ।
भीड़ में गलत राह पर चलने से अच्छा है,
 कि अकेले खुद का राह निश्चय करे।
जीत क्या है ?

कभी भी कुछ करने से नही डरना यह जीत है।

मैं करूँगा चाहे जो कुछ हो यह जीत है।
सफलता क्या है?

असफलता के बाद का एक नया चैप्टर इसीलिए
 सफल होना है तो असफलताएं से बिल्कुल भी ना  डरे. 
दुनिया का दस्तूर है, 
तुम कब सही थे यह कोई भी याद नही रखेगा

लेकीन तुम कब गलत थे यह दुनिया जरूर याद रखेगी

इसलिए दुनिया की मत सोचो।

motivational quotes in hindi for students

अगर आप एक विद्यार्थी हैं और आपको पढ़ाई में मन नहीं लग रहा और आप अपने लक्ष्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं अगर आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान देने के लिए motivational की आवश्यकता है तो नीचे दिए गए लेख को पढ़ें यहां पर मैंने motivational quotes in hindi for students की एक लिस्ट बनाई है जिसमें मैंने विद्यार्थियों के लिए best motivational line लिखा है

motivational quotes in hindi for students
motivational quotes in hindi for students

 मैं आपको बता दूं यहां पर मैंने motivational quotes in hindi for students की लिस्ट में बेहतरीन विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल शायरी लिखी है एवं उन सभी शायरी का अर्थ भी लिखा है ताकि उन्हें अच्छे से समझ में आए और वे अपने करियर को लेकर अपने पढ़ाई को लेकर सीरियस हो जाए और मन लगाकर पढ़ाई करें एवं भविष्य को सफल एवं सुंदर बना सकें. 

मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते, 
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है।

  अर्थ- gyan कभी बिना पढ़ाई किए नहीं 
मिलती इसके लिए हमें किताबों में घुसकर पढ़ाई करनी पड़ेगी. 
पढ़ाई शुरुआत करने का तरीका है 
कि आप बात करना छोड़ दें
 और बस काम करना शुरू करें।

अर्थ- कल से पढ़ लूंगा परसों से पढ़ लूंगा
 यह बोलना छोड़ कर अभी सही पढ़ाई करना शुरू करें.
सफलता को अपना लक्ष्य नहीं कर्म को लक्ष्य
 बनाओ सफलता खुद ब खुद मिल जाएगी.

अर्थ- प्रतिदिन पढ़ाई करना को अपना 
लक्ष्य बनाओ एग्जाम खुद-ब-खुद पास हो जाओगे.
असफलताओं से डरो नहीं असफलताओं से 
सीखो सफलता खुद ब खुद मिलने लगेगी .

अर्थ-विद्यार्थी जीवन में आपके पास  बहुत मौके
 होते हैं गलती करने के लिए’ आप जितना ज्यादा 
गलती करते जायेंगे उतना ही सीखते जायेंगे
 अपना समय को अपने कर्म में 
लगाओ दूसरों की बातों पर नहीं

अर्थ-आपका समय बहुत ही कीमती है 
इसलिए इसे अपने काम करने में लगाएं 
ना की नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में
किताबों को पढ़ना अपनी आदत बना लो,
 सफलता की राह आसान हो जाएगी. 

अर्थ-बिना शिक्षा ग्रहण किये  आप सफलता 
नहीं पा सकते क्योंकि सफलता का रास्ता शिक्षा
 से होकर के ही गुज़रता है
अगर वह कर सकता है तो 
मैं उससे बेहतर कर सकता हूं,
यह मेंटालिटी बनाओ. 

अर्थ-वो इंसान ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं 
 हासिल कर सकता है जिसे खुद में सिर्फ
 कमियां ही नजर आती है
अपने लक्ष्य को सपना नहीं प्लान 
बनाओ जल्दी सफलता मिल जाएगी. 

अर्थ- स्मार्ट वर्क करो मेहनत को गधा भी करता है
शिक्षा दुनिया का सबसे बड़ा हथियार है,
 जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हो 

अर्थ-अगर आप समाज में सुधार देखना चाहते हैं
 तो आपको पहले खुद को एवं लोगों को शिक्षित 
करना पड़ेगा दुनिया खुद ब खुद बदल जाएगी
आप जिस वक्त परीक्षा में टॉप करने की सपना
 देख रहे होते हो उसी वक्त टॉपर विद्यार्थी 
अपना नींद त्याग कर पढ़ाई कर रहा होता है

 अर्थ- कर्म करो फल खुद ब खुद मिल जाएगा 
अगर फल के बारे में सोचोगे तो कर्म करने का
 समय निकल जाएगा. 

good morning motivational quotes in Hindi

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि हमारा जिनका शुरुआत अगर positive energy से हो तो हमारा सारा दिन पॉजिटिव एनर्जी के साथ ही गुजरता है इसीलिए अगर हम सुबह से ही मोटिवेट रहेंगे तो हमारा पूरा दिन बहुत ही बेहतर गुजरेगा और सारा दिन हम अपने आप को एनर्जेटिक भी करेंगे इसीलिए आज मैं इस लेख में आपके लिए good morning motivational quotes in hindi की लिस्ट भी तैयार किया है

good morning motivational quotes in hindi
good morning motivational quotes in hindi

 जिसमें मैंने इंटरनेट से बहुत ही बेहतरीन good morning motivational quotes in hindi, good morning love quotes in hindi  को चुन चुन कर आपके लिए लाया हूं आप इन सभी में से किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं और अपने दोस्तों से, मित्र , विद्यार्थियों या फिर समस्त परिजनों को शेयर कर सकते हो ताकि उनका भी दिनचर्य बेहतर हो और वह अपने आप को पूरा दिन शक्तिमान महसूस करें.

कामयाबी सुबह की तरह होती है मांगने 
पर नहीं जगने पर मिलती है 
“🏵️🏵️🏵️ Good Morning” 
जिसने भी संसार को बदलने की कोशिश
 की वह हार गया और जिन्होंने खुद को
 बदल लिया वह जीत गए  
“🏵️🏵️🏵️ Good Morning”
हर जलते दीपक के नीचे अंधेरा होता है, 
हर रात के बाद एक सवेरा होता है, 
लोग डर जाते हैं मुसीबतों को देखकर
 परंतु हर मुसीबत के बाद एक सच का सवेरा होता है
  “🏵️🏵️🏵️ Good Morning” 
मिले हुए समय को अच्छा बनाओ अगर
 अच्छा समय की राह देखोगे तो 
पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाएगी  
“🏵️🏵️🏵️ Good Morning” 
जब लोग  जगते हैं तो सवेरा नहीं
 होता जब आप जगते हो तब सवेरा होता है 
 “🏵️🏵️🏵️ Good Morning”
उस लम्हे को बुरा मत कहो, 
जो आपको ठोकर पहुंचाता है ,
बल्कि उसका शुक्रियाअदा करो 
क्योंकि वह लम्हे आपको जीवन 
जीने की कला सिखाता है  
“🏵️🏵️🏵️ Good Morning”
जैसे हर रात के बाद सवेरा आता है
 वैसे ही हर असफलता के बाद सफलता आती है  
“🏵️🏵️🏵️ Good Morning” 
हमेशा यह सोचो कि जो आने वाला है,
 वह बीता हुआ कल से बेहतर होगा  
“🏵️🏵️🏵️ Good Morning” 
सिर्फ दुनिया के सामने जीतने वाला व्यक्ति विजेता नहीं होता,
 वह व्यक्ति जिसे पता है किस रिश्ते और कब कहां हारना है
 वह व्यक्ति जीवन का असली विजेता होता है  
“🏵️🏵️🏵️ Good Morning”
उम्मीद जिंदगी का एक ऐसा ऊर्जा है,
 जिससे जिंदगी के किसी भी अंधेरे को 
रोशन किया जा सकता है  
“🏵️🏵️🏵️ Good Morning” 
एक माटी का दिया भी सारी रात अंधेरे से लड़ता है,
 तू तो भगवान का दिया है फिर किस बात से डरता है  
“🏵️🏵️🏵️ Good Morning”

love motivational quotes in hindi shayari,

दोस्तों हमारे जीवन में हर काम को करने के लिए motivation  की आवस्यकता होती है ,जब हमें पहली बार लड़की से बात करने के लिए हो या फिर love  में failled  होने के बाद हो , अगर आप भी love  में fail हो गए है और आप अपने करिअर पर ध्यान नहीं दे प् रहे तो मई आपके लिए ले कर आया हु love motivational quotes in hindi जो की लव मिले आपके पैन को काम करेगा।

love  motivational quotes in hindi
love  motivational quotes in hindi

दोस्तों आप हमारे love  motivational quotes in hindi लिस्ट के किसी quotes  को अपने दोस्तों और सेज  शर्ते जरूर करे ताकि उन्हें भी motivation मिले।


इतना आसान नहीं जीवन के हर किरदार को अच्छे से निभाना…… 
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समय देने के लिए.
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा बाहर नहीं होता,, 
किसी से प्रेम प्राप्त करना दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान होता है,
मैं पूरी दुनिया से लड़ सकता हूं मगर अपनों से नहीं... 
क्योंकि मैं अपनों से जीतना नहीं अपनों के साथ जीना चाहता हूं.
अगर सक्सेसफुल बनना है तो अलर्ट रहिए दुनिया अपने आप स्मार्ट बना देगी 
जिंदगी के कोई हाथ नहीं होते पर कभी-कभी 
यह ऐसा थप्पड़ मारती है कि जिंदगी भर 
हम भूल नहीं सकते
जिंदगी के तपिश को सहन करना सीख लीजिए 
जनाब क्योंकि अक्सर वे पौधे जो छाया में पलते हैं 
बहुत जल्द ही मुरझा जाते हैं 
कपड़ों को मैचिंग बिठाने से सिर्फ शरीर सुंदर दिखता है
 पर लक्ष और मेहनत को मैचिंग बैठाने से पूरा जीवन सुंदर दिखता है.
हम दुनिया की चकाचौंध में खोए हैं और समय
 हमारी असफलता की कब्र खोद रही है .
किसी की गरीबी को देखकर उससे रिश्ता ना तोड़ो
 क्योंकि जितना मान सम्मान गरीबों के घर पर मिलता है
 उतना अमीरों के घर पर नहीं. 
अगर कोई तुम्हें रिजेक्ट करता है तो यह हमेशा सोचना कि
 लोग हमेशा महंगी चीजों को रिजेक्ट कर देते हैं

attitude motivational quotes in hindi shayari,

also  read -:

जीवन में सफलता प्राप्त कैसे करे। 

26 जनवरी मोटिवेशनल स्टेटस 

15 अगस्त मोटिवेशनल स्टेटस 

attitude motivational quotes in hindi
attitude motivational quotes in hindi
तुम अगर सोचते हो कि ,मैं बुरा हूं तो तुम 
बिल्कुल गलत सोचते हो क्योंकि मैं बहुत बुरा हूं
अगर लोग आप को नीचे गिराना चाहते हैं 
इसका मतलब आप ऊपर उठ रहे हो
ए खुदा मेरे दुश्मन को इतनी लंबी उम्र दे 
ताकि वह मेरा कामयाबी देख सके.
जिंदगी का कोई रिमोट नहीं खुद से jago और इसे बदल लो 
जिनमें अकेले चलने की हौसला होती है 
एक दिन उनके पीछे ही पूरी काफिला होता है,
जीत प्राप्त करना चाहते हो तो काबिलियत को बढ़ाओ 
क्योंकि किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिल जाती है
अरे मुकाम वह चाहिए कि जिस दिन हारू तो 
जीतने वाले से ज्यादा चर्चा मेरी हार की हो ,
किसी के पैरों में गिर कर कामयाबी पाने से अच्छा है, 
खुद के पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो
जो बेहतर होते हैं उन्हें इनाम मिलता है और 
जो बेहतरीन होते हैं उनके नाम  पर इनाम मिलता है,
सुन रे पगली मेरे पास एटीट्यूड है तेरे बाप का पैसा नहीं जो खत्म हो जाएगा.
न कोशिश करो तुम मुझ जैसा बनने की 
क्योंकि शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते,
स्वर्ग के नौकर बनने से अच्छा है हम नरक के राजा बन कर जिए. 

upsc motivational quotes in hindi

upsc क्या है ? कैसे तयारी करे सम्पूर्ण जानकारी।

ips ऑफ़िसर कैसे बने ? ips  बनने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

co officer  कैसे बने ? सीओ के बारे में पूरी जानकारिया।

upsc motivational quotes in hindi
upsc motivational quotes in hindi
नहीं मान सकते हार क्यों की कोशिश जारी है

 UPSE में टॉप करने की अबकि हमारी बारी है.
हम यूपीएससी वाले हैं साहब टूटते हैं, लड़ते हैं,हारते हैं ,गिरते हैं,

उठते हैं और फिर जीत जाते हैं 
यह बात सच है कि जब आवाज ऊंची हो तो कुछ लोग सुनते हैं

 मगर जब  बात  ऊंची हो तो सारे लोग सुनते हैं
सफलता को कभी अपने सर पर ना चढ़ने दे

 और असफलता को कभी अपने दिल में ना लगने दे 
जिन्होंने संघर्ष देखा है उन्हें ही संघर्ष की कीमत
 मालूम है वरना औरों के लिए तो वह एक किस्मत वाले हैं
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ ,
UPSC की तैयारी पर आज सुबह ही माँ का फ़ोन
 आया पूछ रही थी IAS बाबू कब आ रहे हो घर फिर
 दिल आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।
अगर दिल टूटने से U. P. S. C निकल जाता ना

साहब तो गली का हर आशिक I A S होता ।
मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है

लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है !
motivational status in hindi, success thought in hindi
motivational status in hindi
motivational status in hindi
नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।
इस दुनिया में दो मेंटालिटी के लोग होते हैं एक पति बनना चाहते हैं 

 दूसरा करोड़पति  बनना चाहते हैं आप किन में से हैं,
अगर बाज की तरह उठना है ना खुले आसमान में तो 

इन तितलियों का सहारा लेना छोड़ दो,
अगर मेहनत करने से सक्सेस मिलती है 

तो आज दुनिया का हर मजदूर सक्सेसफुल होता, 
जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा

 तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे मालिक नहीं,
इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बन जाता है

 और दूसरों की गलती पर सीधा जज बन जाता है 
तूफान में कश्तियां और

 घमंड में हस्तियां डूब जाती है 
अगर कोई आपको नीचा दिखाना चाहता है

 तो समझ लीजिए आप उससे ऊपर है 
कितना भी पकड़ लो ये फिसलता जरूर है

 यह वक्त है जनाब बदलता जरूर है
लहरों के डर से नौका पार नहीं होती और

 कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
तारीफ खुद की करना तो बिल्कुल फिजूल है क्योंकि

 खुशबू खुद ही बता देती है कौन सा फूल है 
यदि सूरज की तरह चमकना चाहते हो

 तो तुम्हें सूरत की तरह ही  जलना होगा

motivational quotes in hindi  के लिएअंतिम शब्द 

 दोस्तों मुझे पूरा आशा है कि आप को हमारा यह लेख motivational quotes in hindi  पसंद आया होगा तो आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों एवं सगे संबंधियों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस प्रकार की बेहतरीन लेख मिले और वह भी हमारे इस जानकारी का लाभ उठा पाए,

 दोस्तों मैं आपको बता दूं मैंने इन सभी motivational quotes in hindi को इंटरनेट से लिया है और कोई भी व्यक्ति हमारे इस शायरी एवं ट्यूटोर्स को अपने सोशल मीडिया या फिर कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *