
दोस्तों जियो फोन हो या फिर कोई और फोन हो सभी फोन के कंपनी अपने users को नई-नई features provide करने की पूरी कोशिश करते हैं और जब भी कोई new features provide करते हैं तो वह आपके मोबाइल पर तुरंत नहीं जाता है उसके लिए किसी भी फोन में आपको सबसे पहले उस फोन को अपडेट करना पड़ेगा इसीलिए अपने फोन को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिए और खास करके jio phone को क्योंकि jio phone अभी बिल्कुल new फोन है जिसके चलते इसमें बहुत सारी नई नई फीचर्स जल्द-जल्द ही आती रहती है।
किसे नहीं पता की Jio दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे बेहतर कम पैसे में features provide करने वाली फोन है जिसके चलते बहुत सारे लोगों के पास Jio फोन है और जियो हमेशा अपने user's को नई-नई features provide करती है जिसके लिए user's को हमेशा अपने Jio फोन को अपडेट करते रहना चाहिए।
Table of Contents
Jio phone update कैसे करें?Jio phone update Kaise Kare best tricks.
also read- Jio फ़ोन update कैसे करे? jio फ़ोन में number block कैसे करे? jio फ़ोन में game download कैसे करे? jio फ़ोन में video call कैसे करे। jio फ़ोन में pasword lock कैसे लगाएं।
jio phone update kaise kare easy steps.
★Step 1.on jio phone and click on manue baton
★Step 2. setting ko khole.
★Step 3.click on the Device setting option
★Step 4. click on system update
★Step 5. your jio phone update going on the process
★Step 6. jio phone on rakhe pure process hone tak
★Step 7. your jio phone update successful
Jio फोन के सिस्टम को अपडेट करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें।
- ◆सबसे पहले आपका जियो फोन की बैटरी 50% से अधिक होनी चाहिए।
- ◆आपके जियो फोन में कम से कम 500 MB इंटरनेट उपलब्ध होना चाहिए।
- ◆अपडेट करते वक्त आपको कभी भी back नहीं जाना है हमेशा मोबाइल को ऑन ही रखना है।
- ◆आपके jio फोन अपडेट होने में कभी-कभी ज्यादा समय भी लग सकता है इसलिए आपको अपडेट होने तक wait करना है।
Jio फोन को अपडेट करना क्यों आवश्यक है?
Jio फोन को अपडेट करने के फायदे।
- ◆जिओ फोन को अपडेट करने का सबसे बड़ा फायदा आपको यही मिलेगा कि आपको कंपनी के द्वारा प्रोवाइड किए गए नए प्रकार के सभी फैसिलिटी आपको मिल जाएंगी।
- ◆अगर आप अपने फोन को अपडेट करेंगे तो आपके फोन में जो भी थोड़ी बहुत सॉफ्टवेयर की खराबी थी वह ऑटोमेटिक ही ठीक हो जाएगी।
- ◆जब आप अपने जियो फोन को अपडेट करेंगे तो आपके jio फोन की स्पीड बढ़ जाएगी अर्थात आपका jio फोन अगर lake करता है तो lake करना थोड़ा कम हो जाएगा।
- ◆अपने फोन को अपडेट करने से आपके फोन की लाइफ बढ़ जाएगी।
निष्कर्ष- (jio phone update Kaise Kare)
also read.
jio फ़ोन में hotspot on कैसे करें। jio फ़ोन में pasword lock कैसे तोड़ें। jio फ़ोन में whatsapp download कैसे करें। jio फ़ोन में song download कैसे करें। jio फ़ोन में youtube video कैसे download करे।
Comment(0)