Instagram se paisa kaise kamaye ? How to earn money from Instagram in Hindi.क्या आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहती हैं, पर आपको पता नहीं कि आप इंस्टाग्राम से कैसे पैसा कमा सकते हैं, और चाहते हैं कि आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाए तो आप सही जगह पर हैं आज मैं आपको अपने लेख में “Instagram से पैसा कैसे कमाए” के बारे में बताने वाला हूं आप हमारे लेख को पूरा पढ़ें ताकि आपको अच्छे से सारी जानकारियां प्राप्त हो जाए।
![]() |
Instagram से पैसा कैसे कमाएं। |
पैसा कमाना किसे अच्छा नहीं लगता अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं और आप इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं वह भी बहुत ही अच्छे तरीके से और आप के Instagram account में हजारों में fallowers है, तो आप अपने उस इंस्टाग्राम अकाउंट को use करके आप पैसा कमा सकते हैं
वह बहुत ही आसानी से अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं, तो हमारे लेख”Instagram से पैसा कैसे कमाए” को पूरी डिटेल में पड़े पड़े तभी आपको इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का पूरा तरीका पता चल जाए।
हे गाइस स्वागत है, आपका एक बार फिर से आपके अपने वेबसाइट bajrangisoch.com में पिछले आर्टिकल में मैंने आपको बताया था कि ” इंस्टाग्राम पर fallowers कैसे बढ़ाए” और आज लेख में हम जानेंगे” Instagram se paisa kaise kamaye (Instagram से पैसा कैसे कमाए)“।
Instagram se paisa kaise kamaye ? Instagram से पैसा कमाने के 5 सबसे आसान तरीका।
(Instagram se paisa kaise kamaye)Instagram से पैसा कमाने का 5 आसान तरीका ।
No 1: दुसरो का promote करके ।
बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने सोशल मीडिया में हजारों में फॉलो बस चाहते हैं उसके लिए वह उन लोगों के पास जाते हैं जिनके इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक अकाउंट में ही हजारों में फॉलो वर्ष हो और उन्हें कुछ पैसे देते हैं और अपने इंस्टाग्राम या फिर सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म को उनसे प्रमोट कर आते हैं।
बहुत से लोग ऐसे हैं जो वेबसाइट बनाते हैं यूट्यूब भी चलाते हैं और वह भी नए-नए तो वे अपने यूट्यूब के वीडियोस या फिर वेबसाइट का टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए उन लोगों को ढूंढते रहते हैं जिनके किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर हजारों में या फिर यह कहे कि लाखों में फॉलो वर्ष है ताकि वे उनसे अपने साईं वेबसाइट या फिर यूट्यूब अकाउंट को प्रमोट करा सके।
No 2: affiliate marketing करके।
मैं आपको बता दु की Affliate marketing होता क्या है,तो मैं आपको बता दु affliate marketing में उन website का प्रयोग करके जो website ऑनलाइन marketing के जरिये अपने product को shell करती है जैसे कि amazon, flipkart, snapdeal etc जैसे site के प्रोडक्ट को reshell करके आछे खासे कमिसन प्राप्त कर सकते हो।
मैं आपको बता दु affiliate marketing को मैं आपको ओर details में बताऊ तो आप जैसे कोई भी ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदते हो किसी भी website तो आप वह पर देख सकते है कि वह पर product को reshell करने का option मिल जता है ,जिसमे की आप उस प्रोडक्ट को अपने frends या किसी के साथ shere करके आप वह से अच्छे खासे लगभग 5% से 10% तक कमिसन प्राप्त कर सकते हो।
No 3:photos को shell करके।
अभी बहुत से लोग ऐसे होते है ,जिनको फोटोग्राफी का शौक होता है ,और वे जहाँ भी जाते है वह से कुछ आछे pic’s को collect करते रहते है अगर आपके पास भी कुछ अच्छे और दुर्लभ photos है,जो लोगो को बहुत पसंद आ सकता है,तो आप उन photos को अपने instagram के पोस्ट में शेर करके उस photos का prise लिख से पोस्ट कर सकते है।
अगर आपका pic किसी को पसंद आएगा तो वो आपके pick को किसी भी कीमत पर खरीदना चाहेगा,बस आपका photos दुर्लभ होना चाहिए, ओइसे photos आपके सिवा किए और के पास नही होने चाहिए तभी आपका photo shell होगा।
और एक बात का ध्यान रखे कि आप जिस pic को shell करना कहते है ,उस pic में अपने सारि जनकरिया दे देना ताकि आपके pic का use कोई और न कर सके free में।
No 4:खुद का digital marketing करके।
Instagram से पैसा कैसे कमाए-Frends अभी digital marketing घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बड़ा plateform बन गया है,अगर आप भी digital marketing start कर दोगे तो आप बहुत जल्दी succes प्राप्त कर लोगे।
अब बात आती है digital marketing है क्या तो मैं आपको बता दु ,digita marketing में बहुत से online काम होते है जैसे कि website बनाना,youtub acount को चलाना,online product को shell करना बहुत सारे ओर भी चीज है जो कि digital marketing में आते है।
अगर आप भी ख़ुद website बनाना चाहते है ,तो आप मेरे इस अर्टिकाल “free में ख़ुद का website कैसे बनाये” को देख ले।मैन उस अर्टिकाल मे free में website बनाने का पूरा तरीका बताया है।
आपके लिए digital marketing easy इस लिए होगा क्युकी आप अपने instgram acount का प्रयोग करके आसानी से अपने bisunes व्यापार को आसानी से gro कर सकते है,जिसे आपका website है तो आप अपने instagram के प्रयोग से अपने bloog पर आसानी से vast amount में trafic ला सकते हो ,जो कि बहुत कठिन होता है ,मगर आपके लिए easy है।
No 5:अपने instagram acount को बेच के।(Instagram से पैसा कैसे कमाए)
Instagram से पैसा कैसे कमाए-अभी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो चाहते हैं कि उनका भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ज्यादा fallowers हो उसके लिए वह कुछ भी करना चाहते हैं, तो वैसे लोग किसी दूसरे की इंस्टाग्राम अकाउंट को खरीद लेते हैं और उसमें अपनी प्रोफाइल बना लेते हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि आप और अधिक पैसा कमाए तो आप और भी अनेक इंस्टाग्राम में को बना ले और खुद के जिसमें आपका अधिक falloewers है उसका प्रयोग करके आप उस अकाउंट को भी बहुत अधिक fallowers कर ले और फिर उस अकाउंट को आप आसानी से दूसरों को बेच सकते हो।
अब बात आती है कि आपको वैसे लोग कहां से मिलेंगे जो इंस्टाग्राम अकाउंट को खरीदना चाहते हैं, तो आपको उसके लिए कुछ नहीं करना होगा जो आपका नया इंस्टाग्राम अकाउंट है ,उसको अपने पुराने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट या फिर किसी और सोशल मीडिया मैं शेयर कर दे,
कि आपको इस इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल करना है और उसमें अपने डिटेल्स डाल दे बस आपके पास वंदे अपने आप ही पहुंचने लगेंगे।उसके बाद आपको ग्राहक नहीं ग्राहक आपको धुड़ेगा।
Conclusion:-
मैंने आज के इस आर्टिकल में आपको बताया कि आप इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमा सकते हैं, मुझे आशा है कि आपको मेरा लेख पूरा समझ में आ गया होगा और पूरा विश्वास है कि आपको मेरा आर्टिकल “Instagram se paisa kaise kamaye इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए” जरूर पसंद आया होगा तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इन सभी नॉलेजेबल चीजों की जानकारी प्राप्त हो।
“धन्यवाद”
8 thoughts on “Instagram se paisa kaise kamaye? How to earn money from Instagram in Hindi latest trick of 2022”