Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए? इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 10 सबसे आसान तरीका।

4.5/5 - (2 votes)

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए? Instagram पर Followers बढ़ाने के 10 सबसे आसान तरीका।क्या आप परेशान हो अपने Instagram के कम Followers को देखकर।  तो टेंशन बिल्कुल ना लो क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको 10 सबसे आसान Instagram पर Followers बढ़ाने के तरीका बताएंगे। मैं आपको ये क्लियर कर दूं मैं जो तरीका बताने जा रहा हूं वह तरीका 100% रियल Followers बढ़ाने के लिए है।

क्योंकि अभी आप अगर गूगल में सर्च करोगे Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए?

 तो आपको बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे इन एप्लीकेशन का यूज़ करके आप 2-4 घंटे में हजारों की संख्या में Followers बढ़ा सकते हैं।  लेकिन वह सभी follower fake Followers होंगे और उनके बढ़ने से आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है।  साथ में वह Followers धीरे-धीरे अपने आप ही कम हो जाते हैं। तो मैं आपको बताऊंगा 100% रियल फॉलोअर Instagram पर  कैसे बढ़ाए।

Bajrangisoch.com
Instagram  पर Followers कैसे बढ़ाए?

हे गाइस स्वागत है, आपका आपके अपने वेबसाइट bajrangisoch.com में पिछले आर्टिकल में मैंने आपको “Caption for instagram posts in hindi” बताया था ।आज के  इस आर्टिकल में मैं आपको “Instagram par followers kaise badhaye” के बारे में बताऊंगा हमारे इस आर्टिकल में मैं आपको Instagram पर 100% रियल Followers बढ़ाने का तरीका बताऊंगा।

दोस्तों अगर आप अपने Instagram  पर ज्यादा Fallowers  बनाना चाहते हैं तो आप Instagram stylish name और Instagram bio for boys or Instagram bio for girls का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपका प्रोफाइल अट्रैक्टिव बन जाएगा और आपके Fallowers  जरूर बनेंगे। 

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए? 

फ्रेंड्स मैंने आपको अपने हेडिंग में ही बता दिया है, कि मैं जो तरीका बताने वाला हूं वह रियल Followers बढ़ाने के हैं।  आपको और एक बात बता दूं कि अगर आप हमारे बताए गए तरीका को आप फॉलो करेंगे तो मैं गारंटी दे रहा हूं, कि आप 100% रियल Followers अपने Instagram अकाउंट पर बड़ा लोगे बस आप हमारे बताए गए ट्रिक्स को जरूर अप्लाई करके देखें।

        Instagram पर Followers बढ़ाने के 10 सबसे आसान तरीका।

अगर आप Instagram  पर Fallowers  के साथ-साथ लाइक कमेंट भी बढ़ाना चाहते हैं तो आप Instagram  पर फॉलोअर बढ़ाने वाले ऐप का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आप Instagram  से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Instagram से पैसा कैसे कमाए  के बारे में पढ़ सकते हैं। 

No 1:optimise your Instagram account .

आप अपने Instagram प्रोफाइल को एक प्रोफेशनल व्यक्ति की तरह बनाएं अर्थात आप अपने Instagram प्रोफाइल में अच्छा सा प्रोफाइल पिक लगाए क्योंकि लोग सबसे पहला चीज आपका प्रोफाइल पिक ही देखेंगे। 

 दूसरी बात आप अच्छे से Instagram bio  लिखें, वहां पर आप जो भी लिखे इंस्ट्रक्शन में लिखें। लोग जब आपकी इंस्ट्रक्शन (Instagram bio) को पढ़े तो लगना चाहिए कि वह किसी Gentlemen  की प्रोफाइल में आए हैं। इसे लोग आपकी प्रोफाइल में विजिट करते ही आपको फॉलो करने लगेंगे।

No 2: अच्छे #tages का यूज़ करें।

अच्छे #tages  का यूज करके आप अपने Instagram में रियल Followers बढ़ा सकते हैं।  वह कैसे तो मैं आपको बताऊंगा आप अगर #tages का यूज करेंगे तो आपका जो भी पोस्ट होगा वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। अगर आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जब पहुंचेगी तो लोग आपके पोस्ट को देखेंगे अगर उन्हें पसंद आएगा तो वह आपके प्रोफाइल में जरूर आएंगे जिससे कि आपका Followers बढ़ सकते हैं। 

No 3: रेगुलर पोस्ट शेयर करें।

अगर आप अपने Instagram अकाउंट में Followers चाहते हैं, तो आप हमेशा रेगुलर पोस्ट शेयर करते रहें।  मेरे कहने का मतलब है कि आप दिनभर में कम से कम 1 से 2 पोस्ट जरूर शेयर करें।  क्योंकि अगर आप पोस्ट शेयर नहीं करेंगे तो लोग आपके Instagram अकाउंट पर कैसे आएंगे। आप हमेशा अच्छे पोस्ट को ही शेयर करें जिससे कि आपकी Instagram प्रोफाइल में विजिटर्स बढ़ जाएंगे और साथ में Followers भी बढ़ेंगे।

No 4: दूसरों को पोस्ट को लाइक ,कमेंट करें।

अगर कोई अच्छा पोस्ट आपके होम पेज पर दिखाई दे तो उसे आप लाइक, कमेंट जरुर करें। उस से क्या होगा आप जिस बंदे या बंदी के पेज को लाइक करोगे और उस पर कमेंट करोगे, वह जरूर आपके कमेंट  को रिप्लाई करेगा और साथ में आपकी प्रोफाइल में भी आएगा और अगर आपका प्रोफाइल उसे अच्छा लगेगा तो आपको जरूर फॉलो कर लेगा इस तरीके से भी आप फॉलोवॉर बढ़ा सकते हो।

दोस्तों अगर आप दूसरों के पोस्ट में बढ़िया कमेंट करना चाहते हैं तो आप हमारे list of best Instagram comments for boys and girls को देख सकते हैं और यहां से बढ़िया बढ़िया कॉमेंट सिलेक्ट करके दूसरों के पोस्ट पर कर सकते हैं। 

No 5: एक निश्चित समय के लिए आप Instagram पर ऑनलाइन रहे।

अगर आप चाहते हो कि आपके Instagram अकाउंट पर हजारों में फॉलोवॉर हो।  तो आप एक निश्चित समय के लिए एक्टिव रहें मेरे कहने का मतलब है आप एक टाइम बना लो जिस टाइम पर आप एक से डेढ़ घंटा के लिए आप Instagram पर ऑनलाइन रहोगे। 

 दूसरों की पोस्ट में कमेंट करोगे उससे बातें करोगे उसे फ्रेंड बनाओगे अगर आप par day 50 पोस्ट पर भी कमेंट करोगे तो आपको  30 से 40 फॉलोवॉर  आराम से मिल जाएंगे यह तरीका सबसे अच्छा है ओरिजिनल Followers उठाने के, इस तरीकों को मैं खुद भी यूज़ करता हूं।

 

No 6: वायरल चीजों को अपने पोस्ट में शेयर करें।

दोस्तों अगर आप वायरल चीज(चीजों मतलब photos,videos,newes etc,) को जैसे कि जो चीज अभी ट्रेनिंग में है वैसे चीजों को अपने Instagram पोस्ट में शेयर करोगे. तो आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी . जिससे कि जिन लोगों का आपका पोस्ट पसंद आएगा वह आपको फॉलो जरूर करेंगे इसलिए आप वायरल चीजें को जरूर पोस्ट के माध्यम से शेयर करें।

No 7: अपने पोस्ट के टाइटल में (status) अच्छे पंक्तियां को लिखे जो लोगों को पसंद आए।

दोस्तों जैसे कि हम कोई भी पोस्ट शेयर करते हैं. तो पोस्ट के ऊपर में कुछ टाइटल देते हैं, जैसे अगर हम 26 जनवरी से रिलेटेड कुछ पोस्ट शेयर करें. तो हम पोस्ट के ऊपर में कुछ स्टेटस लिखते हैं. तो आप जो भी title लिखें उस पोस्ट के जो टाइटल होगा उसमें आप कुछ अच्छे स्टेटस को डालें.

 जो लोग को पढ़ते ही बहुत पसंद आए, इससे  आपके और ज्यदा पोस्ट को लोग देखना चाहेंगे और साथ में आपको फॉलो कर लेंगे ताकि ऐसे और भी अच्छे पंक्तियों उन्हें पढ़ने के लिए हमेशा मिले। 

No 8: रिलेटेड पोस्ट शेयर करके।

दोस्तों अगर आप अपने Instagram पर अधिक Followers चाहते हो, तो आप समय के अनुसार जो त्यौहार आते हैं, उन त्योहारों के संबंधित पोस्ट को शेयर करें, जैसे अगर दुर्गा पूजा का समय चल रहा है, तो लोग दुर्गा पूजा से रिलेटेड पोस्ट को देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

 इसलिए आप उस समय उसी से रिलेटेड पोस्ट को शेयर करें अगर ईद की त्यौहार चल चल रही है तो आप ईद  से रिलेटेड पोस्ट को शेयर करें। जिससे लोग आपको अधिक पसंद करेंगे और साथ में अगर आप अच्छे पोस्ट को शेयर करेंगे तो लोग आपको फॉलो कर लेंगे। 

No 9: पोस्ट का location  के चुज करके।

फ्रेंड्स अगर आप जिस लोकेशन पर हो उस  लोकेशन से पोस्ट शेयर कर रहे हो तो आप उस लोकेशन को अपने पोस्ट में लोकेशन को डाल दें, उससे क्या होगा आपका पोस्ट उस लोकेशन में रहने वाले सभी लोगों के होम पेज तक पहुंच जाएगा। अगर उन्हें वह पेज दिखेगा और उन्हें पसंद आएगा तो आपको जरूर फॉलो कर लेंगे साथ में आपको अच्छे खासे पोस्ट के viwe मिल जाएंगे।

No 10: Instagram अकाउंट को प्रमोट करके।

फ्रेंड्स अगर आप Instagram के साथ-साथ और भी बहुत सारे सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं, तो आप अपने Instagram अकाउंट के लिंक को उन सभी सोशल मीडिया में शेयर करें।  जिससे कि आपका अकाउंट पर और भी बहुत सारे लोग पहुंच जाएं इससे आपका फॉलोवर जरूर बढ़ेंगे। 

 साथ में अगर आप व्हाट्सएप यूज करते हैं तो आप ग्रुप्स में अपने पोस्ट को शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Instagram अकाउंट तक पहुंचे और आपको फॉलो करें।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए? Instagram में ज्यादा फॉलोवॉर होने के फायदे।

मैंने आपको यह तो बता दिया कि Instagram में Followers कैसे बढ़ा सकते हो अब मैं आपको यह भी बता देता हूं कि अगर आपके Instagram में बहुत ज्यादा फॉलोवॉर होंगे तो आपको उससे क्या फायदे होंगे मैं आपको लाइन बाय लाइन करके उनके 5 बेनिफिट्स को बताऊंगा।

Instagram में ज्यादा फॉलोवॉर होने के 5 सबसे महत्वपूर्ण फायदे।

 Benefit no 1: अगर आपका कोई वेबसाइट है या फिर यूट्यूब अकाउंट है तो आप अपने Instagram तो यूज़ करके बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हो।

Benefit no 2: आप affiliate मार्केटिंग करके भी यहां से पैसे कमा सकते हो।

Benefit no 3: आप दूसरों के ब्लॉग या बिज़नस को पैसे लेकर प्रमोट कर सकते हो यह एक बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है।

Benefit no 4: अगर आप कोई ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप अपने Instagram अकाउंट को यूज करके उस बिजनेस को आसानी से एडवर्टाइज कर सकते हो।

Benefit no 5: अगर आपके Instagram अकाउंट पर ज्यादा Followers होंगे तो आपका मार्केट में रेस्पेक्ट जरूर बढ़ जाएगा क्योंकि लोग आपके Instagram अकाउंट कर को देखकर आपकी तुलना एक जेंटलमैन से करेंगे।

Conclusion:-Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए?

दोस्तों आज के इस लेख में हमने सीखा कि हम ” Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए?Instagram में फॉलोवर्स कैसे बढ़ा सकते हैं”, “Instagram में फॉलोवर्स बढ़ाने के 10 सबसे आसान तरीका”, “Instagram में ज्यादा Followers होने से क्या फायदे होंगे”,

मुझे आशा है कि मेरे बताए गए तरीका आपको समझ में आ गया होगा अगर आपको मेरे बताएगा तरीके में कुछ भी कंफ्यूजन है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हो अगर आपको हमारा पोस्ट”Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए?” पसंद आया हो तो आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

                                                                  “ध्यनबाद”

8 thoughts on “Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए? इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के 10 सबसे आसान तरीका।”

Leave a Comment