Digital marketing kya hai? Digital marketing कैसे करें? All basic information About Digital Marketing in Hindi 2022

4.7/5 - (15 votes)

Digital marketing kya hai – आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने Digital marketing के बारे में नहीं सुना होगा। दोस्तों वर्तमान समय में दुनिया की आधी जरूरतमंद वस्तुएं Digital marketing के द्वारा ही हम खरीदते हैं। हम Digital  वस्तुओं के द्वारा इस प्रकार जुड़ चुके हैं कि हमें पता ही नहीं चलता कि कब हम Digital चीजों के द्वारा marketing कर लेते हैं। इन सब के बावजूद भी हमें अभी तक पता नहीं होता है कि आखिरकार Digital marketing क्या है। और Digital marketing कैसे किया जाता है.

Digital Marketing kya hai

दोस्तों अगर आपको ही पता नहीं है कि आखिरकार Digital marketing क्या है और कैसे किया जाता है।  यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा क्योंकि यहां पर हम आपको Digital marketing से संबंधित हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी डिटेल में देंगे। अगर आप Digital marketing को सीखना चाहते हैं तो यह लेख को आप अंत तक जरूर पढ़ ले। 

दोस्तों आज पूरी दुनिया Digital marketing की ओर इतनी तेजी से बढ़ रही है कि जिसकी अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो रहा है. आज हर कोई अपने Business को Digital करना चाहता है पर करे भी क्यों ना क्योंकि Digital Marketing दुनिया का सबसे फास्टेस्ट ग्रोइंग Marketing है. जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने Business को सबसे अधिक स्पीड में ग्रो कर सकता है।

Digital Marketing क्या है? Digital marketing kya hai

Digital Marketing kya hai-दोस्तों जो भी marketing online internet के द्वारा किया जाता है उन सभी marketing को digital marketing कहा जाता है|

Meaning of digital marketing in Hindi- दोस्तों digital marketing दो शब्दों से मिलकर बना है ,Digital का अर्थ होता है- online internet और Marketing का अर्थ- बाजार इसका मतलब यही है कि Digital Marketing एक online internet बाजार है जहां पर लोग सामान खरीदते बेचते हैं।

हम आसान शब्दों में इंटरनेट के द्वारा की जाने वाली Business को Digital Marketing कहा जाता है और आसान भाषा में समझने के लिए कुछ एग्जांपल को देखते हैं।

उदाहरण से समझे Digital marketing – Examples

दोस्तों आज हर कोई Online सामान खरीदना है जैसे कि कोई भी व्यक्ति अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या फिर किसी भी Online वेबसाइट से कोई भी वस्तु खरीदता है तो वह Digital marketing कर रहा है।जहां पर सामान बेचने वाला और खरीदने वाला दोनों ही Digital marketing कर रहे हैं। 

दोस्तों आप जो यह आर्टिकल  Digital Marketing kya hai पढ़ रहे हो यह भी एक Digital marketing का ही पार्ट है।

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि Digital marketing kya hai अब हम आगे Digital marketing की इंपोर्टेंस और Digital marketing से जुड़ी कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां को समझते हैं।

also read
email  मार्केटिंग क्या होता है.
network  मार्केटिंग क्या होता है.
Marketing assignment help 

Digital marketing की आवश्यकता क्यों है? Importance of digital marketing.

दोस्तों आज कोई भी इंसान किसी भी सामान अर्थात Product को खरीदने से पहले Online रिचार्ज करता है। वाह गूगल पर भरोसा करके जानना चाहता है, कि वह जो सामान ले रहा है क्या वह सही है क्या फिर same price range में इससे और बेहतर किसी कंपनी का Product मौजूद है। यहीं पर बड़ी कंपनियां अपनी marketing strategie को लगाती है और Digital अपने Product को प्रमोशन करती है लोग जब इंटरनेट पर उन Product को देखते हैं तो उन्हें उसी प्रकार के Product लेने का मन करता है।

  Business का एक बहुत ही पुरानी कहावत है कि “जो दिखेगा वही बिकेगा” इस कहावत को Digital marketing के द्वारा बड़ी कंपनियां साबित करती है। जितने भी बड़ी कंपनी आप देख लो वे अपने Product को सर्वाधिक Digital marketing के द्वारा  प्रमोट करते हैं। जिसका बहुत अधिक फायदा इन कंपनियों को पहुंचता है। 

एक रिसर्च के मुताबिक दुनिया में 80% लोग कोई भी वस्तु खरीदने से पहले इंटरनेट पर उसके बारे में सर्च करता है और जानता है उसके बाद ही वह सामान को खरीदता है।इसे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Digital marketing कितनी जरूरी है किसी कंपनी के लिए । 

Digital Marketing कैसे किया जाता है? how to do digital marketing.

दोस्तों अभी तक आपने जाना है कि Digital Marketing kya hai परंतु अब हम आपको बताने वाले हैं कि Digital marketing कैसे किया जाता है। यहां पर हम आपको दिखाएंगे कि कैसे आप अपने ऑफलाइन Business को Digital marketing के द्वारा प्रमोट करके बड़ा बना सकते हैं। अगर आप ऑफलाइन सामान बेचते हैं तो कैसे आप बिस्टल marketing के द्वारा Online भी भेज सकते हैं यह सभी चीज आपको यहां पर बताने वाले हैं।

 दोस्तों यहां पर हम आपको Digital marketing करने के 8 तरीके बता रहे हैं। इन तरीकों के द्वारा बड़े ही आसानी से इंटरनेट की सहायता से Digital marketing कर सकते हैं। वर्तमान समय में सर्वाधिक Digital marketing के द्वारा किया जा रहा है। आप इस पर ध्यान देकर बड़े आसानी से Digital marketing को देखकर अपने Business को प्रमोट और ग्रो कर सकते हैं।

#1. Blog और Website के द्वारा।

दोस्तों आप ब्लॉगिंग या फिर खुद का वेबसाइट बनाकर इंटरनेट पर लोगों के साथ अपने Product या Business के बारे में जानकारियां प्रदान कर सकते हैं जिससे कि आपके ब्लॉग या फिर content को पढ़कर लोग आपके Business के बारे में जाने और अगर उन्हें पसंद आए तो वह आप तक पहुंचे।

#2. SEO Search engine optimisation के द्वारा।

दोस्तों SEO (Search engine optimidation) जिससे कि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट या फिर ऐड को गूगल या फिर किसी भी सर्च इंजन में सबसे ऊपर में rank करा सकते हैं अर्थात अगर आपका मोबाइल फोन का Business है तू लोग बेस्ट मोबाइल फोन कुछ भी इंटरनेट पर सर्च करें तो आपका Product या फिर आपकी शॉप जोकि Online चल रही है वह सबसे पहले देख सके जिसके लिए आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जाने नहीं बहुत ही आवश्यकता है।

#3. PPC paid per click के द्वारा।

दोस्तों PPC (Paid per click) के नाम से ही पता चल रहा है कि हर क्लिक के लिए पैसे कटेंगे या फिर पैसे लगेंगे दोस्तों इस में होता ज्यादा कुछ नहीं बस आपके Business का विज्ञापन आप इसके द्वारा इंटरनेट पर कर सकते हैं, जिसके बदले आपको (PPC) पर क्लिक पैसे देने होंगे|

अर्थात जितना कस्टमर आपके विज्ञापन पर क्लिक करके आएंगे आपको उतने पैसे देने पड़ेंगे आप जहां भी अपने विज्ञापन को पब्लिश करा है एग्जांपल के तौर पर आप गूगल से अगर आप अपना Business का विज्ञापन कराया है तो गूगल पर क्लिक के अनुसार आपके विज्ञापन के बदले पैसे लेंगे।

#4. Affiliate Marketing के द्वारा।

दोस्तों एफिलिएट marketing क्या है यह आपको शायद पता होगा नहीं पता है तो आप इसके बारे में इंटरनेट पर जान सकते हैं दोस्तों जो भी एक Digital marketing का प्रक्रिया है जिसमें कि आप किसी दूसरे व्यक्ति के Product को अपने एफिलिएट लिंक के द्वारा प्रमोट करके सेल कर सकते हैं.

 जिसके बदले आप बहुत अधिक मात्रा में कमीशन प्राप्त कर सकते हैं एवं आप दूसरों को भी अपने Product को सेल करने के लिए एफिलिएट marketing प्रोग्राम प्रोवाइड करा सकते हैं जिससे कि आपका भी Business बढ़ सके।

#5. YouTube के द्वारा।

दोस्तों आप यूट्यूब पर जब भी कोई वीडियो को देखते हैं तो उससे पहले एक ऐड चलता है वह Digital Marketing का एक पार्ट है जिसमें कि कोई भी कंपनी या फिर Product के मालिक अपने Product को अधिक कस्टमर तक पहुंचाने के लिए इसका प्रयोग करते हैं ताकि लोग उनके Product के बारे में जान सकें ।
एवं कुछ लोग YouTube पर अपने Product के रिलेटेड रिव्यू वीडियो बड़े-बड़े यूट्यूब से बनवाते हैं ताकि लोग उनके Product के बारे में या फिर उनके Business के बारे में जाने अधिक से अधिक people और उनका Business तेजी से बढ़ सके।

#6. Google Ads के द्वारा।

दोस्तों google ads के द्वारा Digital marketing बहुत ही आसान हो गया है अब आप कहेंगे कि गूगल एडवर्ड क्या है दोस्तों गूगल एडवर्ड एक प्रक्रिया है जिसमें कि आप गूगल में खुद का Business के या फिर Product के ऐड बनाकर पब्लिश कर सकते हैं जो कि Google में आपके लिए आपके Product से संबंधित कस्टमर ढूंढ कर आपको देगी जिसके बदले गूगल आपसे पैसे लेंगे ।और यह Digital marketing करने का प्रक्रिया बहुत ही बेहतर माना गया है इसके द्वारा आप बहुत ही कम खर्च में अपने Business को वर्ल्ड वाइड प्रमोट कर सकते हैं।

#7.Email marketing के द्वारा।

दोस्तों Digital marketing में ईमेल marketing भी इस का अभिन्न अंग माना जाता है जिसमें लोग ईमेल के थ्रू अपने Business या फिर Product की जानकारी अपने कस्टमर को भेज सकते हैं जिससे कि लोग अपने ईमेल को देखकर उस Product के बारे में या फिर Business कंपनी के बारे में जाने और उनका सर्विस या फिर उनका Product को कंज्यूम कर सके अर्थात खरीद सके अगर उन्हें पसंद आए तो इसीलिए इसे एक भिन्न एवं बेहतरीन Digital marketing का प्रक्रिया मारा जाता है।

#8. Social Media Marketing के द्वारा।

दोस्तों बिल्कुल कम खर्च में अपने Business या फिर Product को Digital मार्केट में लाने के लिए सोशल मीडिया marketing बहुत ही बेहतरीन माना गया है क्योंकि इसके द्वारा आप ग्राहकों की इंटेंसिटी एवं उनकी मांग क्या है यह जानकर उनके लिए बेहतर Product या फिर सर्विस बना सकते हैं।

जहां पर आप खुद का Business या फिर Product से रिलेटेड विज्ञापन तो आसानी से चलाएं सकते एवं आपके Product Business या फिर सर्विस या फिर कंपनी के बारे में लोगों से जान सकते हैं कि आपका Product सर्विस कंपनी उन्हें कैसा लगता है और उन्हें क्या इंप्रूवमेंट चाहिए जिससे कि आप अपने काम को और बेहतर कर सकते हैं।

तो दोस्तों मुझे पूरा आशा है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि Digital marketing में क्या किया जाता है, एवं Digital marketing कैसे किया जाता है और अपने Business को कैसे हम Digital marketing  में उतार सकते हैं या फिर अपने Product को कैसे हम Digital मार्केट में पेश कर सकते हैं और अपने सेल को बढ़ा सकते हैं ग्राहकों को बढ़ा सकते हैं अपने Business को बड़ा बना सकते हैं।

Digital Marketing का उपयोग क्या है? Use of digital marketing in Hindi.

दोस्तों Digital Marketing का प्रयोग आज हर काम में लगभग लगभग किया ही जा रहा है परंतु मैं आपको कुछ प्रमुख काम जो कि Digital marketing के द्वारा अभी बहुत ही तेजी से किया जा रहा है उसकी जानकारी मैं आपको दे देता हूं ताकि आपसे कोई अगर पूछे कि Digital Marketing का उपयोग क्या है तो आप उसे आसानी से उत्तर दे सके।

  • सबसे अधिक विज्ञापन के लिए किया जाता है।
  • Online सामान बेचने के लिए किया जाता है।
  • Online पैसा कमाने के लिए किया जाता है।
  • ग अपने Business को प्रमोट करने के लिए किया जाता है
  • जानकारियां प्रदान करने के लिए भी किया जाता है।
  • एजुकेशन के लिए भी किया जाता है।
  • कम समय में अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए किया जाता है।
  • कम खर्च में अपने Business को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए किया जाता है।

Digital Marketing करने के फायदे? Benefits of digital marketing in Hindi.

दोस्तों Digital marketing करने के तो बहुत सारे फायदे हैं अगर मैं आपको सारे फायदे को बताने लगे तो आप पढ़ नहीं सकते हो और मैं लिख नहीं सकता हूं परंतु Digital Marketing से होने वाले कुछ प्रमुख फायदे के बारे में मैं आपको बता देता हूं जिसे जानने के बाद आपको भी लगेगा कि आज से ही आप Digital marketing शुरू कर देंगे।

  • कम समय में अधिक लोगों तक आप Digital marketing के द्वारा अपने सर्विस को पहुंचा सकते हो।
  • बिल्कुल कम खर्च में आप अपने Business को प्रमोट कर सकते हो और कस्टमर बढ़ा सकते हो।
  • इससे विज्ञापन खर्च बहुत कम हो जाता है एवं अधिक लोगों तक भी पहुंचा जा सकता है।
  • बिल्कुल कम समय में अधिक से अधिक कस्टमर तक पहुंचा जा सकता है।
  • किसी भी Product या सर्विस के बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • घर बैठे पैसा कमा सकते हैं बिना किसी इन्वेस्टमेंट के।
  • कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती आप घर बैठे काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion- Digital marketing क्या है?

दोस्तों मुझे पूरा आशा है कि आप को हमारा या लेख {Digital marketing क्या है? कैसे करें? [All About Digital Marketing in Hindi]} पसंद आया होगा एवं Digital Marketing से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको प्राप्त हो गई होगी तो आप हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सके।

अगर आपको हमारे इस लेख में समझने में कहीं भी कुछ भी दिक्कत आई हो तो आप हमें कांटेक्ट अस या फिर कमेंट के जरिए हम से संवाद कर सकते हैं एवं अपने दुविधा को दूर कर सकते हैं।

also read-
Top 10 best digital marketing company in india
Stock market में इन्वेस्ट कैसे करे?
Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए ?
Best top 10 network marketing company in india
  2023 में रोज ₹500 कैसे कमाए- ( 7+ रोज ₹500 कमाने का तरीका)

Digital marketing का प्रभाव-

आज के समय में Digital marketing का प्रभाव इतना अधिक हो चुका है हमें पता ही नहीं चलता कि हम Digital marketing से कितना प्रभावित है। इसे आप उदाहरण से समझे तो आपको ज्यादा समझ में आएगा . 

उदाहरण- किसी भी व्यक्ति को अगर एक स्मार्टफोन खरीदना है तो वह अपने मोबाइल पर गूगल या फिर युटुब के थ्रू सर्च करेगा कि सबसे अच्छा मोबाइल ₹10000 या फिर उसका जितना बजट है उसमें कौन सा है वहां पर उसे जो भी मोबाइल पसंद आएगा वह चाहे तो वहां से खरीद लेगा या फिर आपके पास अर्थात ऑफलाइन Business वाले के पास पहुंचेगा परंतु अगर उसे आकर्षक ऑफर वहीं पर मिल गया तो वहीं पर वह अपना फोन खरीद लेगा।

यहां पर वह व्यक्ति Digital marketing से प्रेरित होकर ही वह Product को खरीदने गया है । इस प्रकार Digital marketing हमारे जीवन सरिया में अपनी जगह बना चुकी है। 

20 thoughts on “Digital marketing kya hai? Digital marketing कैसे करें? All basic information About Digital Marketing in Hindi 2022”

  1. I was wondering if you ever thought of changing the layout of your site?
    Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the
    way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having 1 or 2 pictures.

    Maybe you could space it out better?

    Reply
  2. Awesome things here. I am very happy to see your
    article. Thanks a lot and I am taking a look ahead
    to touch you. Will you kindly drop me a e-mail?

    Reply
  3. wah sir ap gajab ka artical likha hai ham bahut sara artical padhe hai digital marketing ke bare us me se yah artical bahut sahi laga

    Reply
  4. Hello! I simply wish to give you a big thumbs up for your excellent information you have right here on this post

    Reply

Leave a Comment