आज के इस आधुनिक युग में घर बैठे कोई भी इंसान बड़े ही आसानी से कोई भी काम कर सकता है। वहीं पर आज अगर आपके bike insurance समाप्त हो जाती है तो आप घर बैठे bike insurance करने वाला एप के द्वारा तुरंत insurance कर सकते हैं। दोस्तों अभी के जमाने में काम जितना आधुनिक हो चुका है ठगी भी उतना ही आधुनिक तरीके से किया जाता है।

जिसके चलते आपको पता होना चाहिए कि कौन सी bike ka insurance karne wala app अच्छी है एवं विश्वसनीय भी है। अगर आप भी अपने बाइक का insurance खुद से ही insurance करने वाले ऐप के माध्यम से करना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए बहुत लाभदायक हुआ क्योंकि यहां पर हम आपको भारत के सबसे अच्छे एवं सबसे विश्वसनीय bike insurance करने वाला ऐप के बारे में बताएंगे।
सबसे अच्छा bike ka insurance karne wala app
दोस्तों अगर आप Playstore पर सर्च करेंगे bike ka insurance karne wala app तो आपके सामने आने को Applicationआ जाएंगी। यहीं पर आपको दिक्कत आएगी की कौन सी Application को आप Download करें ताकि आप आसानी से एवं 100% सही इंसुरेंस कर पाए।
तो यहां पर हम आपको भारत की सबसे ज्यादा प्रयोग में होने वाली एवं सबसे विश्वसनीय 5 insurance करने वाली एप के बारे में बताएंगे। हमारे द्वारा बताए गए लिस्ट के किसी भी Application का प्रयोग आप अपने बाइक का insurance करने के लिए कर सकते हैं। आपको एक और बात बताना चाहते हैं कि आप इन Application में बिल्कुल सस्ते दामों पर अपने बाइक का insurance करा सकते हैं।
Top 5 bike insurance karne wala app
यहां पर निम्नलिखित रूप में भारत में सबसे अधिक प्रयोग में लिए जाने वाले bike insurance करने वाला ऐप के बारे में बताई गई है।
No 1.Policybazaar
No 2.Digit insurance
No 3.Tata AIG Insurance
No 4.Bajaj Allianz GIC
No 5.SBI General Insurance
No 1.Policybazaar
दोस्तों पॉलिसी बाजार अभी भारत का सबसे प्रसिद्ध दित bike insurance करने वाली Application है। आज के समय में करोड़ों लोग इस Applicationएवं इसकी आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा अपने बाइक का insurance बिल्कुल सस्ते दामों में कर पाते हैं।
इस Applicationमें आप आने को insurance कंपनियों के द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। यहां पर आप अपने बाइक के लिए बिल्कुल सस्ते दामों पर थर्ड पार्टी insurance कर सकते हैं। यह Application बहुत ही आसान है प्रयोग करने के लिए और यहां से insurance करना बिल्कुल आसान है।
इस Applicationको Playstore से करीब 1 करोड़ लोगों ने Download किया है। इस Application को Play Store पर 4.4 star की Rating है जो कि इसे एक उच्च स्तर का Application सिद्ध करती है।
No 2.Digit insurance
हाल ही के दिनों में डिजिट insurance Applicationबहुत चर्चा में है। आपको बता दें यह इंसुरेंस Application भी बहुत आसानी से प्रयोग में लाया जा सकता है यहां से आप बिलकुल आसानी से अपने बाइक का insurance करा सकते हैं।
इस Applicationके ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली है जिसके चलते लोग इस Application को तेजी से जानने लगे हैं। इस Applicationमें आप बहुत सारी कंपनीज के ऑफर के साथ अच्छा सा ऑफर सेलेक्ट करके अपने बाइक का insurance कर सकते हैं। इस Applicationमें आप हेल्थ insurance bike insurance कार insurance के साथ-साथ ट्रैवलिंग टिकट भी बुक कर सकते हैं।
इस Applicationको Playstore से अभी करीब 10 लाख लोगों ने Download किया है। वर्तमान समय में इस Application को Play Store पर 4.8 star की Rating प्राप्त है जो कि इसे सबसे ज्यादा Reating वाली bike insurance करने वाला ऐप बनाता है।
No 3.Tata AIG Insurance
टाटा मतलब भरोसा -भारत की भरोसेमंद कंपनी टाटा के द्वारा टाटा एआईजी insurance Application बनाया गया है। इस Applicationमें भी आप बड़े ही आसानी से अपने बाइक अथवा कार का insurance करा सकते हैं।
इस Applicationमें अपने बाइक का insurance करना बिल्कुल आसान है। इस Application में bike insurance करने के लिए बाइक पर क्लिक करना है उसके बाद बाइक का नंबर डालना है फिर पेमेंट करके इंशुरंस बुक कर लेना है। इस Applicationमें आप बिल्कुल आसान स्टेप्स के द्वारा अपने बाइक का insurance कर सकते हैं।
इस Application को Playstore से अभी तक करीब 5 लाख से अधिक लोगों ने Download किया है। Play Store पर इस Application को 4.4 star की Rating प्राप्त है।
No 4.Bajaj Allianz GIC
दोस्तों बजाज एलियंस भारत की सबसे पुरानी insurance कंपनी है। इस कंपनी के द्वारा दो पहिए एवं चार पहिया वाहन की insurance हेतु Application भी जारी कर दिया गया है। आप इस Application के द्वारा भी अपने बाइक का insurance करा सकते हैं।
इस Application में आपको बहुत सारे ऑफर प्लान देखने को मिलता है bike insurance करने के लिए। आप अपने हिसाब से किफायती प्लान का चयन करके अपने बाइक का insurance करा सकते हैं।
इस Application को Playstore से करीब 10 लाख लोगों ने Download किया है। वर्तमान समय में इस Application को Play Store पर 3.7 star की Rating प्राप्त है।
No 5.SBI General Insurance
दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत की सबसे बड़ी बैंक है। इस बैंक कंपनी के द्वारा इंसुरेंस करने के लिए Applicationबनाई गई है जिसे SBI General insurance Applicationके नाम से जाना जाता है।
इस Applicationके द्वारा भी आप बड़े ही आसानी से अपने बाइक का insurance कर सकते हैं। इस Applicationमें आपको सभी प्रकार के insurance करने की सुविधा मिल जाती है।
इस Applicationको अभी तक 5 लाख लोगों ने Play Store से Download किया है। इस Applicationको 3.1 star की Rating Playstore पर प्राप्त है।
FAQ on bike ka insurance karne wala app
सबसे सस्ता bike insurance कौन सा है?
दोस्तों भारत में सबसे सस्ता bike insurance प्रीमियम थर्ड पार्टी bike insurance को माना जाता है।
क्या भारत में bike insurance कराना अनिवार्य है?
जी हां भारत में सड़कों पर बाइक चलाने हेतु बाइक का insurance करना अनिवार्य है।
किसी बाइक को insurance कराने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
दोस्तों बाइक के insurance में लगने वाला पैसा आपके बाइक के ऊपर निर्भर करता है। आपकी बाइक की cc जितना कम होगा आपको उतने ही कम इंसुरेंस में पैसे लगेंगे।
also read. |
---|
2023 में तुरंत ऑनलाइन लोन देने वाला ऐप |
Top 10 Instagram par followers badhane wala app |
best Paisa kamane wala app – |
(Top 5) Paisa kamane wala game |
Top 5 best photo Se video banane wala app |
Concussion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको भारत की सबसे अच्छी bike ka insurance karne wala app के बारे में बताया है। आशा करते हैं कि आपको हमारे इस लेख से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई होगी। तो आप इस लेख को अपने दोस्त एवं सगे संबंधियों के साथ साझा जरूर करें ताकि उन्हें भी इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके ।