Asus किस देश की कंपनी है, Asus कहां की कंपनी है , Asus कंपनी का मालिक कौन है ?

Rate this post

 दोस्तों अगर आप भी Asus कंपनी के मालिक के बारे में जानना चाहते हैं एवं Asus किस देश का कंपनी है Asus कंपनी का मुख्यालय कहां पर है आदि Asus कंपनी से जुड़ी हुई सारी जानकारियां अगर आप लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही अधिक लाभदायक होगा क्योंकि यहां पर मैं आपको आसुस कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाला हूं

Asus किस देश का कंपनी है
Asus किस देश का कंपनी है

 यहां पर मैं आपको Asus कंपनी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दूंगा जिनमें से प्रमुख होगी कि Asus कहां का कंपनी है और अभी Asus कंपनी का मालिक कौन है और Asus कंपनी अभी क्या क्या बनाती है ,Asus कंपनी प्रतिवर्ष कितना पैसा कमाती है , Asus कंपनी की शुरुआत कैसे हुई थी और कहां पर हुई थी और वर्तमान में Asus की मार्केट वैल्यू क्या है,

 दोस्तों अभी सस्ते दामों पर और अच्छे लैपटॉप लेने होते हैं तो लोग सबसे पहले Asus का नाम Recommended करते हैं क्योंकि कम दाम पर बहुत ही बेहतरीन Configuration के साथ Asus laptop provide कर रही हैं साथ में हम सभी जानते हैं कि Asus आज बहुत सारे Computer, computer parts ,hardware एवं  smartphone भी बनाती है और Asus के हर प्रोडक्ट किफायती दामों में बहुत ही अच्छा माना जाता है,

 आज इंडिया में भी Asus के प्रोडक्ट खासकर के लैपटॉप और कंप्यूटर डिवाइसेज बहुत अधिक बिक रहे हैं हम आपको बता दें Asus दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा लैपटॉप बनाने वाला एवं बेचने वाली कंपनी है एवं इंडिया का चौथा सबसे बड़ा कंप्यूटर का पार्ट बेचने वाली कंपनी है आसुस कंपनी बहुत सारा Computer parts hardware भी बनाती है एवं हाल ही में आंसू सब  robotic materials भी बनाने लगी है.

Asus किस देश की कंपनी है आसुस कहां की कंपनी है

 Asus ताइवान देश की कंपनी है ,और इसका मुख्यालय Beitou District, Taipei (Taiwan) में स्थित है एवं आसुस कंपनी के संस्थापक और मालिक भी ताइवान में ही रहते हैं और ताइवान के ही नागरिक है.

दोस्तों आसुस का हेड क्वार्टर ताइवान के Beitou District, Taipei में मौजूद है और आसुस कंपनी पूरी दुनिया में अपनी व्यापार करती है और आसुस कंपनी एक पब्लिक प्रॉपर्टी भी बन चुकी है क्योंकि आसुस अपना बहुत सारा शेयर बेच चुकी है जिससे कि अब आसुस पर उनके सभी शेयर होल्डर का भी अधिकार है.

Asus कंपनी का मालिक कौन है?

 दोस्तों 2 अप्रैल 1989 को 4 लोगों ने मिलकर आसुस कंपनी की स्थापना की थी जिनका नाम T.H. Tung ,Ted Hsu,Wayne Hsieh,M.T. Liao था इन्होंने ही आसुस कंपनी को बनाया था और शुरुआत में आसुस कंपनी के मालिक भी यही चारों थे उस वक्त आसुस कंपनी सिर्फ और सिर्फ कंप्यूटर के पार्ट्स ही बनाया करते थे खासकर के मदरबोर्ड उसके बाद समय के अनुसार वह इस कंपनी में नई-नई चीजें लाते गए और कंपनी का  ग्रोथ भी बढ़ता गया,

 उसके बाद कंपनी ने अपना शेयर लोगों के साथ साझा कर दिया और उसके बाद यह कंपनी फिर और अधिक तेजी से बढ़ने लगी इस कंपनी ने खुद के अंदर विकास किया और यह कंपनी लोगों के Demand के अनुसार Computer parts के साथ-साथ Laptop, mobile phone, electronic devices आदि चीजें भी बनाने लगी

 और वर्तमान में Asus कंपनी के चेयरमैन या फिर इस कंपनी के मालिक हम Jonney Shih को कह सकते हैं क्योंकि इस कंपनी का सबसे अधिक शेयर उन्हीं के पास है एवं वर्तमान में Asus कंपनी के CEO Jerry Shen है,

Asus कंपनी की शुरुआत कैसे हुई थी?

Asus  कंपनी की शुरुआत 2 अप्रैल  1989 को हुआ था, उस वक्त  Company computer hardware electronics बनाने के लिए स्थापित किया गया था जो कि ताइवान से शुरू हुआ था और जब कंपनी कुछ खास करके Motherboard, graphics card ,optical storage, multimedia products इसी प्रकार की प्रोडक्ट को बनाया करती थी एवं रिपेयर भी करती थी,

 उस वक्त आसुस कंपनी एशिया के कुछ देशों में चलती थी जैसे कि ताइवान एवं चीन जैसे देशों में  बाद में यह कंपनी को पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया गया और अपनी बेहतर प्रोडक्ट की वजह से यह कंपनी बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है,

 वर्तमान में आसुस कंपनी अनेकों प्रकार की कंप्यूटर हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित वस्तुएं बनाती है और Asus company अब स्मार्टफोन भी बनाती है, आसुस लगभग लगभग सभी देशों में अपने प्रोडक्ट को भेजती है परंतु आसुस का मार्केट कैपिटल एशिया ही है और खास करके Asus अपना प्रोडक्ट सबसे अधिक भारत और चीन में बेचती है .

 शुरुआत में Asus  कंपनी को मात्र 4 लोगों ने मिलकर शुरू किया था और आज आसुस कंपनी में  2013 में मिली हुई डेटा के अनुसार वर्ष 2013 में आसुस कंपनी में लगभग  21361 लोग काम करते हैं और आज वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 100000 से भी अधिक होगा परंतु कोई निश्चित दाता ना होने के कारण हम आसुस कंपनी के कर्मचारियों के बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं.

Also read

Dell किस देश की कंपनी है और Dell कंपनी का मालिक कौन है ?
YouTube का मालिक कौन है,YouTube किस देश का है?
Samsung कंपनी का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है?

Asus कंपनी क्या बनाती है अर्थ अथवा Asus कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट को बनाती है?

 दोस्तों आसुस कंपनी कंप्यूटर हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित बहुत प्रकार की चीजें बनाती है जिनमें से आसुस कंपनी का प्रमुख वस्तुएं हैं , Desktops, laptops, netbooks, LCDs, mobile phones, networking equipment, monitors, motherboards, graphics cards, optical storage, multimedia products, servers, workstations, tablet PCs and video cards etc .

अभी यह कंपनी स्मार्टफोन भी बनाती है एवं हालिया कुछ वर्ष पहले यह कंपनी रोबोटिक मैटेरियल्स बनाने में भी रिसर्च पर लगी हुई है और इस कंपनी के स्मार्टफोन भी बहुत अधिक बिके हैं खास करके Asus zenfone नाम का इनका मोबाइल बहुत अधिक मार्केट में बिका है और आज भी इस सीरीज के बहुत सारे फोन मार्केट में बहुत तेजी से बिक रहे हैं,

 अगर आप उसकी लैपटॉप्स की बात करें तो Asus के Vivobook series की लैपटॉप बहुत ही मशहूर हुई है और पूरी दुनिया में इस Series के बहुत सारे लैपटॉप बीके है खास करके भारत में या लैपटॉप बहुत अधिक बिका है एवं चाइना में भी इसकी इस Fridge की लैपटॉप भी बहुत अधिक बीके है.

Asus का मार्केट वैल्यू क्या है अथवा  Asusकंपनी कितने पैसा कमाती है

 दोस्तों अगर हम अभी आसुस कंपनी की  नेटवर्क या फिर राजस्व की कोई खास डाटा उपलब्ध नहीं है परंतु वर्ष 2011 के डाटा के अनुसार Asus company का राजस्व 15 बिलियन डॉलर था एवं उस वक्त आसुस कंपनी का प्रतिवर्ष लाभ 565 मिलियन यूएस डॉलर था,

 दोस्तों आसुस कंपनी लैपटॉप एवं कंप्यूटर डिवाइसेज बनाने के मामले में एवं बेचने के भी मामले में दुनिया का पांचवा सबसे बड़ी कंपनी है खास करके पीसी बिल्ड करने के मामले में आसुस अभी सिर्फ 4 पीसी बिल्ड करने वाली कंपनियों से पीछे है वह है लेनेवो एचपी डेल और पांचवा नंबर पर है 

 Asus कंपनी मुख्य रूप से  Taiwan Stock Exchange में रजिस्टर्ड है एवं ताइवान देश कभी इंग्लैंड का गुलाम हुआ करता था एवं आज भी ताइवान की रिलेशन इंग्लैंड के साथ अच्छी होने के कारण द्वितीय रूप में Asus company London Stock Exchange में भी रजिस्टर्ड है

 Asus कंपनी का मालिक कौन है?

 वर्तमान में  आसुस कंपनी के सबसे अधिक शेयर होल्डर  Jonney Shih ही आसुस कंपनी के मालिक है|

  Asus कहां की कंपनी है?

 Asus ताइवान की कंपनी है अर्थात आसुस का मालिकाना हक ताइवान के पास है एवं इस कंपनी का ज्यादातर लाभ ताइवान को ही होता है|

Asus कंपनी की स्थापना किसने किया था?

  Asus company की स्थापना 4 लोगों ने मिलकर किया था,  T.H. Tung ,Ted Hsu,Wayne Hsieh,M.T. Liao .

 Asus कंपनी की स्थापना कब हुई थी?

 Asus company की स्थापना 2 अप्रैल 1989 को हुआ था.

Asus कंपनी के सीईओ कौन है?

 वर्तमान में  Asus कंपनी के सीईओ Jerry Shen है,

  Asus कंपनी कहां पर रजिस्टर्ड है?

आसुस कंपनी दो दो जगह पर रजिस्टर्ड है प्राथमिक तौर पर  Asus company  Taiwan Stock Exchange में रजिस्टर्ड है एवं द्वितीय में  London Stock Exchange में भी आसुस कंपनी रजिस्टर्ड है|

 निष्कर्ष-

 आशा करते हैं आपको हमारा या लेख ( Asus कहां की कंपनी है , Asus कंपनी का मालिक कौन है) पसंद आया होगा तो आप हमारे लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी इस प्रकार की महत्वपूर्ण एवं अच्छी अच्छी जानकारियां प्राप्त हो सके

 हमें पूरा विश्वास है कि आपको हमारा इस लेख से बहुत ही अच्छी अच्छी बातें आसुस कंपनी से जुड़ी हुई सीखने को एवं जानने को मिली होगी और आपको हमारे इस लेख में कहीं भी कोई भी समझने में दिक्कत आई हो तो आप हमसे कमेंट के जरिए अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं.