Facts about dogs in hindi– दोस्तों अगर आप एक pet lover है, और आप कुत्ते को पालना पसंद करते हैं या फिर आपके घर में पहले से कुत्ते हैं, तो आपको (Information about dog in Hindi) कुत्ते के बारे में जानकारियां अवश्य रखनी चाहिए। अगर आप कुत्तों के बारे में जानकारियां लेने के लिए ही आए हैं तो आप बहुत सही जगह है क्योंकि यहां पर हम आपको कुत्तों के बारे- About dog in Hindi में संपूर्ण जानकारी देंगे।

दोस्तों और भी इसी प्रकार के बहुत सारे मजेदार रोचक तथ्य कुत्ते के बारे में तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें इसमें आपके घर में जो पालतू कुत्ता है उस कुत्ते के बारे में संपूर्ण जानकारी है ताकि आपको अपने कुत्ते के भीतर छुपी हुई रोचक जानकारियां प्राप्त हो।
कुत्ते के बारे में जानकारी – Information about Dog in hindi
हम कुत्तों के बारे में Information of dog in Hindi आपको बता रहे हैं, अगर आप भी pet lover हैं ,तो इस प्रकार की कुत्तों के बारे में जानकारी आपको अवश्य ही जानी चाहिए इससे आपको अपने वफादार कुत्ते की भावनाओं एवं उसकी शरीर से संबंधित जानकारियां आपको मिलेगी जो कि आपके लिए लाभदायक रहेंगे ।
1.दुनिया मे कुत्ते के कितने प्रजातियां पाई जाती है?
- दुनिया मे कुत्तो के कुल 340 प्रज्तिया पाई जाती है।
2.दुनिया के सबसे बड़े और छोटे कुत्तो के प्रज्तियो का नाम क्या है?
- दुनिया का सबसे छोटे कुत्तो की प्रजाति का नाम चिउहा डॉग्स है,और दुनिया की सबसे बड़ी प्रजातियों के कुत्तो का नाम great den है।
3.कुत्तों का identification क्या है?
- दोस्तो जैसे इंसानो का spesial identification finger प्रिंट है उसी प्रकार कुत्तों का identification उनका नोज प्रिंट है,जो कि सभी कुत्तों का अलग-अलग हित है।
4.कुत्तों का smaleing (सुंघाने) का पावर
- कुत्तो की सूंघने की सकती 125milion से 300milion seant risepter तक होता है ,जो कि हम human के सूंघने की सकती से 40 गुना ज्यादा है।
5.कुत्तो का पंजा के बारे में
- कुत्तो के पंजों में एक smale आता है,जो कि कुत्तो के पंजों में उपस्थित swet glames के present होने के कारण आती है ,जिसके कारण उनके पंजे में पसीना आती है जो उन्हें गर्मियों में चले में आसानी होती है।
6.कुत्ते दुनिया की किस रंग में देखते है?
- बहुत लोगो का मानना है dog सिर्फ black और white देख सकते है लेकिन आपको बता दे कि डॉग blue ओर yellow रंगों को भी देख सकते है।
7.कुत्तों का sence of taiming
- जी है दोस्तो कुतो का भी sence of taiming होता है ,जिससे कुत्ते टाइमिंग का पता लगा लेते हैं जिससे कि उनका ब्रेकफास्ट का टाइम उनका घूमने का टाइम इत्यादि।
8.कुत्तों का hearing power
- कुत्तों का सुनने की शक्ति हम इंसानों से 4 गुना ज्यादा होता है हम इंसान जहां 64 Hz से 23 thousands Hz सुन सकते हैं तो वही कुत्ते 67 Hz से 45 thousands Hz को आसानी से सुन सकते हैं|
9.कुत्तों का feeling sense
- दोस्तों कुत्तों का फीलिंग सेंस भी बहुत ही मजबूत होता है क्योंकि wo हम इंसानों का फीलिंग को आसानी से समझ लेते हैं जैसे कि अगर कोई इंसान दुख में है, तो उस समय आपके पालतू कुत्ते भी मायूस देखेंगे अगर जिस समय आप प्रसन्न रहेंगे खुश रहेंगे तो आपके कुत्ते भी उसी प्रकार का व्यवहार आपके साथ करेंगे।
10.कुत्ते जिस स्थान पर सोने जाते हैं वहां वह पहले गोल गोल राउंड क्यों लगाते हैं?
- कुत्ते जब सोने जाते हैं ,तो वह अपने सोने के स्थान पर पहले गोल-गोल घूमते हैं क्योंकि कुत्ते सिकुड़ कर सोते हैं ,और वह गोल-गोल घूम कर अपने स्थान को सिकुड़ कर सोने लायक पहले बनाते हैं, उसके बाद वह वहां सोते हैं ,साथ में वह सिकुड़ कर इसलिए सोते हैं, :क्योंकि वह जब सिकुड़ कर सोते हैं तो उनका स्टमक जो होता है वह पूरी सेफ्टी में होती है।
कुत्तों से जुड़े रोचक तथ्य – Information of dog in hindi
Amazing facts about Dog in hindi( कुत्तों के बारे में रोचक जानकारी ) आज के इस लेख में मैं आपको कुत्ते के बारे में कुछ ऐसे रोचक जानकारियां देने वाला जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे और आज तक शायद ही आपने कुत्तों के बारे में इस प्रकार की रोचक तथ्य जाने होंगे तो चलिए जानते हैं , facts about Dog in hindi.
1. एक्सपोर्ट के अनुसार कुत्ते आसानी से लगभग 1000 शब्द को सीख सकते हैं।
2. कुत्ते के बच्चे के मुंह में 28 दांत होते हैं जबकि एक व्यस्त कुत्तों में 42 दांत होते हैं।
3. जब कुत्ते के बच्चों का जन्म होता है उस वक्त वह अंधे, बहरे, और बिना दांत वाले होते हैं।
4. बाइबिल में कुत्तों के बारे में 35 बार जिक्र किया गया है।
5. कुत्ते परछाई को आसानी से देख लेते हैं और इन्हें हल्का अंधेरे में बहुत बेहतर दिखाई देता है।
6. कुत्तों को समय का पूरा ज्ञान होता है, वे अपने नित्य कर्मों को एक निश्चित समय से पालन कर सकते हैं।
7. कुत्ते के बच्चे 1 से 2 साल के अंदर ही पूरी तरह से व्यस्त हो जाते हैं।
8. कुत्तों की सूंघने की शक्ति इंसानों से 10000 गुना अधिक होता है।
9. कुत्तों को गिनती गिनना सिखाया जा सकता है।
10. कुत्तों को लुकाछिपी का खेल बहुत पसंद है।
11. गर्मियों में कुत्तों की सुनने की शक्ति खास करके हफ्ते वक्त 40 से 50% तक कम हो जाता है।
13.कुत्ते के पूरे शरीर का पसीना इनके पंजों से ही निकलता है।
14. कुत्तिया अपने बच्चे को अपनी कोख में करीब 9 महीने तक पालती है उसके बाद बच्चे को जन्म देती है।
15. एक कुत्ते का जीवनकाल 10 से 14 वर्षों तक का हो सकता है।
कुत्ते के बारे में जानकारी- about Dog in hindi
दोस्तों हम आपको बता दें कुत्ता एक बहुत ही समझदार एवं वफादार जानवर होता ही है साथ में कुत्ता के अंदर लोगों की भावनाओं को समझने की क्षमता होती है अर्थात कुत्ता एक बेजुबान जानवर जो कि इंसानों की भावनाओं को देखकर समझ जाता है कि इस वक्त इस इंसान के साथ क्या हो रहा है।
दोस्तों कुत्ते इस दुनिया के हर कोने में पाए जाते हैं, जहां भी इंसानों की या फिर अन्य जीव-जंतुओं की मौजूदगी होती है वहां पर कुत्ते भी अवश्य होते हैं। दोस्तों कुत्ते सर्वाहारी जीभ होते हैं जो कि हर प्रकार का भोजन को खाते हैं।
दोस्तों हम सभी जानते हैं कि कुत्ता एक पालतू एवं वफादार जानवर होता है, एवं कुत्ता उन चुनिंदा जानवरों में से एक है जो कि दुनिया के हर एक कोने में पाया जाता है एवं लोग कुत्ते को खास करके अपने घर की रखवाली के लिए पालते हैं और साथ में कई सारे देश के सेना कुत्तों को एक आर्मी की तरह यूज करती है.
कुत्ता पर निबंध – Essay about dog in hindi – Kutta par Nibandh
कुत्ता एक पालतू जानवर होता है। कुत्ता के चार पैर, दो आंखें, दो कान, एक मुंह, एक नाक, और एक पूछ होती है। कुत्तों के शारीरिक बनावट बहुत मजबूत होता है। कुत्ता का पैर पतला और बहुत मजबूत होता है। कुत्ता बहुत तेज दौड़ सकते हैं। कुत्ता धरती पर सभी देशों में पाया जाता है। कुत्ते कई रंगों के होते हैं एवं कुत्तों के अनेकों प्रजातियां इस धरती पर पाई जाती है।
कुत्ते एक सर्वाहारी जीव होते हैं, जोकि मांस, मछली, दूध, अंडा, फल, सब्जी, रोटी, आदि खानों के वस्तुओं को आसानी से खा सकते हैं। इंसान प्रेम से कुत्ते को जो भी खाद्य पदार्थ खिलाता है वह आसानी से खा लेते हैं। कुत्ते का पूंछ उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जिसका प्रयोग में छोटे-मोटे कीड़ों को अपने शरीर से दूर रखने के लिए करते हैं एवं अपने शरीर को संतुलन बनाए रखने के लिए पूछ का प्रयोग करती है।
कुत्तों का जीवन काल 10 से 14 वर्षों का होता है। कुत्तों का जीवनकाल खास करके उनके आकार पर निर्भर करता है कुत्ते का आकार अगर छोटा है और वह स्वस्थ है तो उसका जीवन अवधि अधिक होती है।कुत्तिया अपने बच्चे को अपनी कोख में करीब 9 महीने तक पालती है। कुत्तिया जब बच्चे को जन्म देती है उस वक्त कुत्ते के बच्चे अंधे, बहरे, और बिना दांत वाले होते हैं। कुत्ते के बच्चे को व्यस्त होने में 12 से 24 महीने का समय लगता है।कुत्ते के बच्चे को पीला एवं कुत्ता के घर को केनल कहा जाता है।
कुत्ता पालतू जानवरों में सबसे वफादार जानवर होता है। जानकारों के अनुसार कुत्ते को करीब 1000 शब्द सिखाया जा सकता है। कुत्तों की सूंघने की शक्ति इंसानों से करीब 10000 गुना अधिक होती है। कुत्ते का पूरा शरीर का पसीना उसके पंजे से निकलती है। कुत्ते का नाक हमेशा गीला रहता है, जो कि उसे सूंघने की क्षमता को मजबूती प्रदान करती है। कुत्ते इंसानों की भावनाओं को आसानी से उन्हें देखकर समझ सकते हैं।
कुत्ते को अच्छी ट्रेनिंग देकर हम उन्हें बहुत कुछ सिखा सकते हैं। जिसके चलते ही आज दुनिया के कई सारे सेना में कुत्तों को एक सैनिक की तरह बहाली की जाती है। आज दुनिया के लगभग सभी ताकतवर देश कुत्ते को अपनी देश की सेना में शामिल किया है जैसे कि अमेरिका, रसिया, भारत इत्यादि।
FAQ About dog in hindi
पालतू कुत्ते को क्या खिलाना चाहिए?
पालतू कुत्ते को आप उबले हुए अंडे, चिकन बोल, सूप, दही, दूध रोटी, गाजर, कद्दू आदि चीजें खिला सकते हैं।
कुत्ते मुंह क्यों चाटते हैं?
कुत्ते आपके प्रति स्नेह प्रकट करने के लिए एवं आपकी शरीर की सुगंध को लेने के लिए भी चाटते हैं।
कुत्ते की लार में क्या होता है?
कुत्ते की लार में अनेकों प्रकार के वायरस, और बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो कि इंसानों के लिए जानलेवा भी हो सकता है ।
कुत्ते के काटने से कौन सा बीमारी होता है।
कुत्ते के काटने से रेबीज नामक बीमारी फैलती है, जो कि एक जानलेवा बीमारी है परंतु चिंता की बात नहीं है क्योंकि इसका एंटी रेबीज वैक्सीन आ चुकी है जो कि इस बीमारी से आपकी रक्षा करती है।
क्या कुत्ते की पूंछ सीधा हो सकती है?
नहीं कुत्ते का पूंछ सीधा नहीं हो सकता है।
कुत्ते का पूंछ सुविधा क्यों नहीं हो सकता?
कुत्ते अपने पूछ को टेढ़ा अपने शरीर की संतुलन को बनाए रखने के लिए करता है, अगर वह उसे सीधा करेगा तो उसका शरीर एक संतुलन बिगड़ सकता है।
कुत्तों के लिए सबसे लाभदायक भोजन क्या है?
पीनट बटर पुत्र के लिए सबसे उचित प्रकार का भोजन है।
कुत्तों का भगवान कौन है?
हिंदी मैथोलॉजर के अनुसार कुत्तों का भगवान दत्तात्रेय को कहा जा सकता है क्योंकि उनके वाहन के रूप में चार कुत्तों का प्रयोग किया जाता है
final words on Amazing facts about Dog in hindi
इस लेख में आपने जाना-
कुत्ते के बारे में जानकारी – Information of Dog in hindi.
कुत्ते के बारे में जानकारी – Information of Dog in hindi
कुत्तों से जुड़े रोचक तथ्य – Information about dogs in hindi
कुत्ते के बारे में जानकारी- about Dog in hindi
कुत्ता पर निबंध – Essay about dog in hindi – Kutta par Nibandh
दोस्तों आपको हमारे एक आर्टिकल Amazing facts about Dog in hindi से कैसा एक्सपीरियंस मिला आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आपका कमेंट ही हमारा मेहनत का फल है।
also read
50+ हैरान कर देने वाला रोचक तथ्य दुनिया के बारे में –
I appreciate, cause I discovered just what I used to be having a look for.
You’ve ended my four day lengthy hunt! God Bless you man. Have a great day.
Bye
Here is my web page ::.gbo303
Hi there i am kavin, its my first time to commenting anyplace, when i
read this post i thought i could also create comment due to this brilliant article.
nice artical
Hi, Deepak this is Really Very Good Information about dog 🐕 thanks for sharing this amazing article with us 🙂