Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए ? 5 easy ways to earn money from Affiliate Marketing in हिंदी। 

Rate this post

नमस्कार दोस्तों अगर आप affiliate मार्केटिंग से पैसा कामना चाहते है,मगर आपको पता नहीं है की affiliate marketing से पैसा कैसे कमाए ? तो कोई बात नहीं क्योकि आज आप यहाँ पर मै आपको affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीका के बारे में बताने वाला हु। 

 Affiliate Marketing से पैसा कामना वैसे तो बहुत आसान है ,मगर आपको बस affiliate मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिये। 

इसीलिए मै आपको सबसे पहले यही बताने वाला हु की affiliate marketing क्या है और Affiliate मार्केटिंग कैसे किया जाता है? उसके बाद में हम आपको affiliate marketing से पैसा कैसे कमाए के बारे में बताएँगे। 

अगर आप भी Affiliate marketing से महीने के 10 हजार से 50 हजार रूपए कामना चाहते है ,तो आप हमारे लेख को पूरा पढ़ ले। 

Affiliate marketing क्या है ?

Affiliate marketing एक marketing का तरीका है जिसमे लोग किसी व्यक्ति या कंपनी के साथ मिलकर उनके प्रोडक्ट का प्रचार करने अथवा बेचने का काम करते है। 

हम आपको बता दे Affiliate Marketing मुख्या रूप से ऑनलाइन ही किया जाता है , जिसमे लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट का प्रचार करने या बेचने का काम करते है ,जिसके बदले उन्हें कमीशन मिलता है।

Affiliate marketing कैसे किया जाता है ?

Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate program join करना होगा। 

जैसे ही Affiliate प्रोग्राम को आप join कर लेंगे उसके बाद आपको अपने  affiliate Account में चले जाना है। 

फिर आप अपने affiliate account के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट का affiliate link बना कर उसको promote कर सकते है। 

उसके बाद आपको affiliate program के द्वारा निहित commission दिया जायगा , इस प्रकर से आप आसानी से affiliate marketing कर सकते है। 

also read-:

Top 100 घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका।

Network marketing kya hai, और कैसे शुरू करें ? |

(15+) online Paisa kamane wala app in 2022

Affiliate marketing से पैसा कैसे कमाए ?

Affiliate Marketing से पैसा कामना बहुत आसान है ,इसके लिए आपको किसी व्यक्ति या  कंपनी से जुड़ना है ,मतलब affiliate program ज्वाइन है ,और उनके प्रोडक्ट या सर्विस को परमोटे करना है। 

आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को बेचने अथवा प्रचार करने के लिए social media  का use कर सकते है ,इससे आप आसानी से product को promote और बेच सकते है।  

आप जितना जायदा affiliate product  को promote  करेंगे आप उतना जायदा sell generate  कर पाएंगे और आप उतना जायदा कमीशन परैत करेंगे। 

तो दोस्तों यही है सबसे आसान affiliate marketing  से पैसाक कमाने का तरीका। 

Affiliate Marketing में कितना commission मिलता है। 

 दोस्तों जहा तक affiliate marketing में commision का बात है तरो यह आपके affiliate program पर जायदा निर्भर करता है। 

अगर हम एक अंदाजा के तौर पर affiliate marketing में मिलने वाले कमिशन की बात करे तो लगभग आपको हर product के sell पर 3% से 10% तक का commission आसानी से मिल जायेगा। 

मतलब अगर आप 500 रूपए का कोई product बेचते है तो आपको 30 रूपए से 50 रुपया तक का कमीशन मिलेगा। 

Best Affiliate marketing network company in Hindi ?

दोस्तों वैसे तो बहुत सरे affiliate marketing कंपनी है,जो की भारत में बहुत बढ़िया offers के साथ affiliate program provide करता है , जिन में से कुछ कंपनी के बारे में मै आपको बता रहा हु आप इनको join  कर सकते है। 

  1. Amazon Affiliate Program
  2. Flipkart Affiliate Program
  3. Shopify  Affiliate Program
  4. Godaddy Affiliate Program
  5. eBay Affiliate Program

Concullision 

दोस्तों आशा करते है ,आपको हमारा लेख Affiliate marketing से पैसा कैसे कमाए पसंद आया होगा ,तो आप हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ shere जरूर करे। 

Leave a Comment